ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

लखनऊ: करीब छह साल गर्दिश में गुजारकर समाजवादी पार्टी (सपा) में वापस लौटे अमर सिंह का कहना है कि वह अपनी सीमाएं जानते हैं और राजनीति तथा पारिवारिक रिश्तों के बीच बेहतर संतुलन रखते हुए अपने भतीजे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर ‘अंकल सिंड्रोम’ को हावी नहीं होने देंगे। सिंह ने साक्षात्कार में कहा, अपनी दूसरी पारी में मैं राजनीति और पारिवारिक संबंधों के बीच संतुलन बनाऊंगा। इसका मतलब यह है कि अखिलेश जहां एक ओर मेरे भतीजे हैं, वहीं वह दूसरी ओर राज्य के मुख्यमंत्री भी हैं। मैं अखिलेश के प्रति अंकल सिंड्रोम को हावी नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा, मैं सपा के अघोषित मार्गदर्शक मण्डल का सदस्य हूं। यह सक्रिय होगा या निष्क्रिय रहेगा, यह हमारे नये नेता अखिलेश पर निर्भर करेगा। मेरे पास शिकायत की कोई वजह नहीं है। मैं अपनी पारी खेल चुका हूं। अब मैं ज्यादा धैर्य और सहजता से काम लूंगा। सपा के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य ने कहा कि वह अतिउत्साह में कोई भी काम नहीं करेंगे और कभी भी मुख्यमंत्री को अपनी छाया में लेने की कोशिश नहीं करेंगे। वह अब ताकत की सियासत करने या कोई पद लेने के इच्छुक नहीं हैं। गौरतलब है कि पूर्व में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रहे सिंह का प्रभाव तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के लगभग हर फैसले में नजर आता था।

मेरठ: सांसद हुकुम सिंह ने अब कांधला से भी पलायन की सूची जारी की। प्रेस कान्फ्रेंस में हुकुम ने कहा कि कैराना ही नहीं, कांधला से भी 63 लोग पलायन कर गए हैं। कैराना की हुकुम ने 346 लोगोंं की सूची जारी की थी, जिसका सत्यापन प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है। हुकुम ने प्रशासन पर लोगोंं पर डराने-धमकाने, एक ही नाम के दो लोगोंं को खड़ा करने और वास्तविकता से मुंह चुराने का आरोप लगाया। हुकुम ने यह भी कहा कि वह कैराना की सत्यापित सूची जारी करेंगे। दरअसल पिछले दिनों भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने दावा किया था कि कैराना में रंगदारी, बढ़ते अपराध और अपराधियों को सत्ता के संरक्षण के कारण एक वर्ग के लोगों को कैराना से पलायन करना पड़ रहा है। उन्होंने ऐसे 250 पीड़ित परिवार होने का दावा किया था। इसके बाद वे गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे और उन्हें पीड़ित परिवारों की सूची सौंपी थी।

मेरठ: राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह ने आज (सोमवार) शामली जिले के कैराना कस्बे से हिंदुओं के पलायन पर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया गया कि पार्टी केवल दंगों को भड़काने के लिए पहल करती है, उसका विकास की किसी भी नीति से कोई सरोकार नहीं है। सिंह ने कहा कि "वे (भाजपा) कभी हिंदुओं और मुसलमानों को एकजुट होने देना चाहते, यही वजह है कि वे उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने की राजनीति को अंजाम देते हैं," सिंह ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कैराना में हिंदुओं के पलायन के लिए सत्तारूढ़ भाजपा जिम्मेदार ज़िम्मेदार है।उन्होंने दावा किया कि भाजपा सांसद हुकुम सिंह द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े "झूठे" है हक़ीक़त यह है कि मुसलमानों ने भी गांव से पलायन किया हैं। उन्होंने कहा कि ने जिन नामों का उल्लेख किया है, उनमें से कई लोगों की मौत हो चुकी है और कुछ ने अन्य प्रयोजनों के कारण चार से 20 साल पहले गांव छोड़ दिया है। उन्होंने दावा किया है कि मुसलमानों ने भी गांव छोड़ा है, लेकिन भाजपा उस बारे में बात नहीं कर रही है। "उन्होंने कहा कि "दंगे कभी किसी के लिए सुखद नहीं हो सकते है, लिहाज़ा इस क्षेत्र का दंगा मुक्त होना ज़रूरी है, ताकि इसे विकसित किया जा सके।

मथुरा: मथुरा के जवाहरबाग में हुई हिंसा की जांच सीबीआई से कराने की मांग को खारिज करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि घटना की न्यायिक जांच हो रही है और उसमें मुझे पूरा विश्वास है। ऐसे में इसकी जांच सीबीआई से कराने की जरूरत नहीं है। इस घटना की जांच सीबीआई या एसआईटी से कराने की मांग पीड़ित परिवारों के साथ-साथ राजनीतिक दल भी कर रहे थे। मामले की जांच केन्द्रीय एजेंसी से कराने की मांग पर किए गए सवालों का जवाब दूसरे सवाल से देते हुए अखिलेश ने पूछा, ‘एक परिपाटी.तंत्र बना हुआ है। उसके अनुसार न्यायिक जांच करायी जा रही है। ऐसे में किसी और जांच की क्या जरूरत है।’ एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार है। हमें फिर से जनता के बीच जाना है। हम अपने सिस्टम, अपने अधिकारियों पर भरोसा नहीं करेंगे तो किस पर करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘जांच की रिपोर्ट आने दीजिए। सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। जो गलत है, वह गलत है जिन्होंने गलत किया उनके साथ गलत होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मामले की न्यायिक जांच की जा रही है। कहां चूक हुई कहां कमी हुई उस पर कार्रवाई होगी। हर पहलू पर विचार किया जा रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख