ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

लखनऊ: कैराना से हिंदुओं के पलायन को लेकर समाजवादी पार्टी ने अब सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। सपा के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कैराना से कोई पलायन नहीं हुआ है, पहले मोदी जी और भाजपा गुजरात दंगे के बाद राज्य से हुए पलायन का जवाब दें। प्रदेश में कैराना की सियासत के बीच सपा के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल ने कहा है कि कैराना क्या पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं कोई पलायन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के पास खुफिया रिपोर्ट व अन्य जांच रिपोर्ट है जिसके अनुसार कैराना में कोई पलायन नहीं हुआ है। यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि पूरे यूपी में कहीं कोई घर छोड़कर नहीं गया। शिवपाल ने कहा, जो भी लोग कैराना गए हैं या जाने की सोच रहे हैं वह सिर्फ राजनीति करना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार प्रदेश के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने की भाजपा की साजिश का कामयाब नहीं होने देगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख