ताज़ा खबरें
महाकुंभ हादसा:अस्पतालों के बाहर खड़े परिजनों को नहीं दिया जा रहे शव

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में पिछले 10साल से सत्तारूढ रहे सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दोनों दल प्रदेश की जनता के लिए ‘कुआं और खाई’ बनकर रह गये हैं, जबकि कांग्रेस की स्थिति बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यू की तरह ‘वोट कटवा’ की बनकर रह गयी है। शाह ने शनिवार को यहां पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की दो साल की उपलव्धियां बताते हुए सपा-बसपा और कांग्रेस की तरफ से केन्द्र सरकार पर विफलता के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा ‘अखिलेश बाबू अगर सुन सकते हो तो सुनो, मोदी सरकार ने ढाई साल में वह कर दिखाया है जो सपा-बसपा और कांग्रेस ने 70साल में नही कर सके।’ शाह ने कहा कि दस साल में 12लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार करने वाली यूपीए की सरकारे सपा-बसपा की बैशाखी पर ही चली यह दोनों दल कांग्रेस जितने ही दोषी है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर सीधा निशाना साधते हुए कहा ‘वर्ष 2017 में विधानसभा के चुनाव हैं जनता को हिसाब देने की जिम्मेदारी अखिलेश बाबू आपकी है हम 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी सरकार का हिसाब देंगे।’ शाह ने यह भी कहा ‘अखिलेश बाबू हम तो हिसाब मांगेगे भले ही आप हिसाब न दो।’

इलाहाबाद: इलाहाबाद रेलवे जंक्शन के समीप लावारिस पड़े एक थैले में चार ग्रेनेड और एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर मिले। रेलवे पुलिस अधीक्षक (इलाहाबाद) कवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया ‘शाम को हथियार उस थले में पड़े थे जो स्टेशन के एक प्रवेश द्वार से कुछ मीटर दूर एक पेड़ के नीचे पड़ा था।’ उन्होंने बताया कि अब तक की जांच के अनुसार, वहां थैला कब और किसने रखा, इसे किसी ने नहीं देखा। हम प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रहे हैं।

इलाहाबाद: इलाहाबाद रेलवे जंक्शन के समीप लावारिस पड़े एक थैले में चार ग्रेनेड और एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर मिले। रेलवे पुलिस अधीक्षक (इलाहाबाद) कवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया ‘शाम को हथियार उस थले में पड़े थे जो स्टेशन के एक प्रवेश द्वार से कुछ मीटर दूर एक पेड़ के नीचे पड़ा था।’ उन्होंने बताया कि अब तक की जांच के अनुसार, वहां थैला कब और किसने रखा, इसे किसी ने नहीं देखा। हम प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रहे हैं।

कानपुर: मेडिकल कालेज के हैलट अस्पताल में पिता के कंधे पर बुखार से पीड़ित बच्चे की मौत के मामले में मेडिकल कालेज प्रशासन ने उस दिन डयूटी पर तैनात पीआरओ को आज सस्पेंड कर दिया है, जबकि कांट्रेक्ट पर रखे गये दो वार्ड ब्वाय हटा दिए गए हैं और उस दिन इमरजेंसी में तैनात डयूटी डाक्टर को हटाने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्रिसिंपल डा. नवनीत कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी (डीएम) द्वारा गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर घटना के दिन डयूटी पर तैनात पीआरओ पल्लवी शुक्ला को सस्पेंड करने का आदेश आज जारी कर दिया गया है । इर्मेजेंसी में डयूटी पर तैनात ईएमओ डा. मयंक को हटाने के लिये शहर के मुख्य चिकित्साधिकारी को लिखा गया है और उन्होंने उसे यहां से डयूटी से हटा दिया है। उन्होंने बताया कि कांट्रैक्ट पर रखे गए दो वार्ड ब्वाय की प्लेसमेंट एजेंसी को पत्र लिख कर उन्हें हटाने को कहा गया था। एजेंसी ने इन्हें हटा दिया है । उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त को मरियमपुर चौराहा नजीराबाद के रहने वाले सुनील कुमार 12 साल के अपने बेटे अंश जीएसवीएम मेडिकल कालेज के हैलट अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड लेकर आये थे । उनका आरोप है कि अस्पताल के डाक्टरों ने उन्हें एक विभाग से दूसरे विभाग ले जाने को कहा। वह कंधे पर लाद कर बच्चे को एक विभाग से दूसरे विभाग भागते रह। इस बीच, बच्चे की मौत हो गयी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख