ताज़ा खबरें
महाकुंभ हादसा:अस्पतालों के बाहर खड़े परिजनों को नहीं दिया जा रहे शव

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने भीमराव अंबेडकर पर उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खां की विवादित टिप्पणी के लिए उनकी निन्दा करते हुए आज कहा कि आजम ने अपने बयान से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचायी है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए। बसपा प्रमुख ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘सर्वसमाज के लोग जाति, धर्म और दलगत राजनीति से उपर उठकर अंबेडकर का सम्मान करते हैं। अंबेडकर के बारे में आज के विवादित बयान की बसपा कडी निन्दा करती है।’ उन्होंने कहा कि बसपा उम्मीद करती है कि सपा सरकार की जातिवादी नीति से प्रभावित होकर आजम अगर अंबेडकर को समुचित आदर सम्मान नहीं दे सकते तो कम से कम उनके बारे में गलतबयानी करके उनका अपमान करने की कोशिश ना करें। मायावती ने कहा कि आजम का विवादित बयान अगर वास्तव में सपा सरकार की जातिवादी नीति के तहत किसी चुनावी राजनीति का हिस्सा है तो अलग बात है अन्यथा अपने गलत एवं विवादित बयान से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले आजम को सच्चे दिल से अंबेडकर के अनुयायियो से माफी मांग लेनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि आजम ने बीते सोमवार गाजियाबाद में हज हाउस के उद्घाटन अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में लगी अम्बेडकर की प्रतिमाओं की पारम्परिक बनावट पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अम्बेडकर उंगली उठाकर कहते हैं कि वह जिस जमीन पर खड़े हैं, वह तो उनकी है ही, साथ ही जिस तरफ वह उंगली से इशारा कर रहे हैं, वह जमीन भी उन्हीं की है।

देवरिया: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा के दौरान आज यूपी के देवरिया में अजीब नजारा देखने को मिला। दरअसल जैसे ही खाट पंचायत खत्म हुई तो लोगों में खटिया लूटने की होड़ मच गई। स्पीच खत्म करने के बाद राहुल के रवाना होते ही खाट लूटने के लिए वहां अफरातफरी मच गई। कोई सिर पर खाट लेकर भागा तो कोई उसके पाए तोड़कर ले गया। राहुल की सभा के लिए अकेले रुद्रपुर के लिए दिल्ली से 2 हजार खाटें मंगवाई गई थीं। राहुल की ऐसी पहली सभा रुद्रपुर में थी। कई ग्रामीण खाट को सिर पर उठाकर भागते नजर आए। खटिया के लिए छीनाझपटी भी हुई। कुछ बुजुर्ग जब खाट ले जाने लगे तो लड़कों ने उनसे खाट छीन ली। कुछ लोग खाट को लेकर मोटर साइकिल पर भी भागते नजर आए। अपनी 2500 किलोमीटर लंबी किसान यात्रा की शुरआत करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज किसानों से मिले और 2017 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने पर रिण माफ करने तथा बिजली बिलों में 50 प्रतिशत तक की कमी करने का वायदा किया । ‘देवरिया से दिल्ली यात्रा’ उत्तर प्रदेश में सत्ता के 27 साल के सूखे को दूर करने के कांग्रेस के अभियान का हिस्सा है । कांग्रेस नेता यहां पूर्वाह्न 10 बजकर 45 मिनट पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे और किसानों के द्वार तक पहुंचने की शुरुआत की । राहुल ने एक ट्वीट में लोगों से आग्रह किया कि वे इस ‘यात्रा’ में कांग्रेस के साथ जुड़ें । उन्होंने कहा कि वह और उनकी पार्टी किसानों, मजदूरों तथा गरीबों की लड़ाई लड़ रहे हैं ।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 27 सालों से सत्ता से निर्वासन झेल रही कांग्रेस को पटरी पर लाने के लिये पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार से अपने राजनीतिक जीवन की सबसे लम्बी यात्रा देवरिया से शुरू करने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा की तैयारियों की आड में इसे एक प्रकार से वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस की जमीन तलाशने के रूप में माना जा रहा है। इस यात्रा को लेकर गांधी काफी उत्साहित हैं। यह यात्रा उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर निकाली जा रही है। किसान यात्रा मंगलवार को देवरिया से शुरू होगी और लगभग 2500 किलोमीटर पूरी कर दिल्ली में समाप्त होगी। अपनी इस यात्रा पर गांधी ने ट्वीट किया है कि 'मेरी देवरिया से दिल्ली तक की यात्रा गरीबों, किसानों और मजदूरों को न्याय दिलाने के लिये निकाली जा रही है।' चुनावी रणनीतिकार प्रशान्त किशोर (पीके) ने लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिये‘चाय पर चर्चा’प्रोग्राम तैयार कराया था जो सफल रहा उसी तरह पीके ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा के दौरान गांवों में‘खाट सभा‘का प्रोग्राम बनाया है। गांधी गांवों में खाट पर बैठकर किसानों और नौजवानों के साथ बातचीत करेंगे। पार्टी किसानों के कर्ज माफी, बिजली के बकाया बिलों को आधा करने, खेती के लिये रिण तथा अन्य मांगों को लेकर एक मांग रथयात्रा निकालेगी । यह मांग रथ, प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगी। माना जा रहा है कि गांधी की इस यात्रा से राज्य में 22 अगस्त से चल रही दो यात्राओं को कोई विशेष अन्तर नहीं पडेगा।

लखनऊ: मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव लैपटॉप बांटने के बाद अब जल्‍द ही समाजवादी स्मार्टफोन बांटेंगे। अखिलेश सरकार जल्द ही इस योजना की शुरु करने जा रही है। इसका मकसद जनता व सरकार के बीच संवाद स्‍थापित कर उन योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी आम आदमी तक पहुंचाना है,जो उत्तर प्रदेश सरकार उनके लिए चला रही है। यूपी के विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले लाई जाने वाली इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करना होगा। सरकार ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दो लाख रुपये से कम सालाना आय वाले गरीब लोगों को यह समाजवादी स्मार्टफोन दिया जाएगा। ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराने के बाद सभी पात्र लाभार्थियों के घर पर यह समाजवादी स्मार्टफोन पहुंचा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में ऐसे फीचर्स होंगे, जिनके जरिये मौसम, खेती, दूध और मंडी के भाव सहित तमाम ऐसी जन उपयोगी जानकारी होगी जो आम आदमी के काम आ सकेगी। इस समाजवादी स्‍मार्टफोन के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराने के पात्र वही लोग होंगे, जिनकी शैक्षणिक योग्‍यता कम से कम हाईस्‍कूल होगी। ऐसे ही लोगों को स्‍मार्टफोन हासिल करने के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करना होगा। सरकार एक महीने के भीतर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की सुविधा मुहैया करा देगी। दरअसल अखिलेश सरकार की कोशिश है कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार के कामकाज को लेखाजोखा आम लोगों तक पहुँचाया जाए और साथ ही इस बात का खुलासा भी किया जाए की किस लंबित योजना की ज़िम्मेदारी किस सरकार ( केंद्र या प्रदेश) के पास है ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख