ताज़ा खबरें
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन
आतंकियों ने पूर्व सैनिक के परिवार को बनाया निशाना, फौजी की मौत
आप को मिल रही 55 सीटें-महिलाएं जोर लगाए तो 60 ज्यादा: केजरीवाल
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया,पर सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल

इटावा: समाजवादी पार्टी से निष्कासित पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद रामगोपाल यादव ने एक प्रेसवार्ता कर कहा कि मुख्यमंत्री को नजरअंदाज कर पार्टी में टिकट बांटे जा रहे हैं । पार्टी से निष्कासन के प्रश्न के जवाब में यादव ने कहा कि मैं अपने को समाजवादी पार्टी का सदस्य मानता हूं और पार्टी का सदस्य होने के नाते ही यह बयान दे रहा हूं। रामगोपाल यादव ने कहा कि विधायकों और सांसदों की मांग है कि बिना मुख्यमंत्री की अनुमति के टिकट बंटवारा नहीं किया जाए। अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाए । निकाले गए सभी पार्टी नेताओं को वापस बुलाया जाए । उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष हमारी मांगें माने या फिर अधिवेशन बुलाएं । रामगोपाल यादव ने दावा किया कि मैंने लिखा सपा का संविधान, मैंने सपा को हर मुश्किल से निकाला । उन्होंने कहा कि सपा को बचाने के लिए मैंने कानूनी लड़ाई लड़ी । सपा जारी अंदरुनी लड़ाई के प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि इससे अखिलेश यादव पूरे देश में एक मजबूत नेता के तौर पर उभरकर सामने आए हैं ।

कन्नौज: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि 500 और 1000 रूपये के नोट बंद होने से दोनों के चेहरे का नूर चला गया है। परिवर्तन यात्रा के तहत शाह ने यहां एक रैली में कहा, ‘मोदी जी ने पुराने बड़े नोट बंद किये। एक ही कलम के झटके से कालाबाजारी करने वालों के लाखों करोड़ रूपये को रद्दी बनाकर छोड़ दिया। पैसा गरीब आदमी का नहीं बल्कि कालाबाजारियों का गया। मुलायम और मायावती के चेहरे का नूर भी गया।’ उन्होंने कहा कि इस फैसले से परेशानी उन्हें हो रही है, जिनका काला धन समाप्त हो गया है। मोदी के एक ही फैसले से देश के सारे आतंकवादी निर्धन हो गये। हथियार के कारोबारी और मादक पदार्थ बेचने वाले पाकिस्तानी एजेंटों के पास एक रूपया भी नहीं बचा है। शाह ने कहा कि नकली नोट का कारोबार करने वालों के हौसले पस्त हो गये हैं। कुछ लोगों को लाइन में खड़े रहना पड़ रहा है। उसकी संवेदना हमें है। लंबे समय के लिए काले धन से मुक्ति के लिए एक दो दिन लाइन में लगना पड़ सकता है लेकिन पांच दिन के बाद अच्छा ही अच्छा होने वाला है। शाह ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के जरिए जो परिवर्तन भाजपा चाहती है, वह मुख्यमंत्री, सत्ता या विधायक को परिवर्तित करने के लिए नहीं है बल्कि हम उत्तर प्रदेश में जमीनी परिवर्तन चाहते हैं। 15 साल में सपा और बसपा का क्रम चला। उत्तर प्रदेश को दोनों ही पार्टियों ने सबसे पिछड़ा राज्य बनाया।

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज (रविवार) कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 500 और 1000 रूपये के नोट पर अचानक पाबंदी के मुद्दे पर देश की जनता से ‘भावनात्मक ब्लैकमेल’ ना करें। मायावती ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘अगर श्री मोदी ने अपना घर परिवार सब कुछ देश के लिए छोड़ा है तो ये अच्छी बात है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वह जनहित से खिलवाड़ करते हुए देश की आम जनता को दुख और गंभीर पीड़ा पहुंचाने वाले अपरिपक्व फैसले लें और उस :फैसले: पर अडिग रहने का हठ करें।’’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले आम जनता का ध्यान बंटाने के लिए देश की जनता को जान बूझकर एक बहुत बड़े जंजाल में फंसा दिया गया है। मायावती ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने के क्रम में मोदी विदेश से काला धन लाकर देश के हर गरीब परिवार के प्रत्येक सदस्य को 15 से 20 लाख रूपये देने का अपना चुनावी वायदा क्यों भूल गये हैं। वास्तव में मोदी सरकार ढाई साल में अपने चुनावी वायदों का एक चौथाई हिस्सा भी पूरा नहीं कर पायी है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने शनिवार को लखनऊ में कहा कि गाजीपुर में सपा सबसे मजबूत है, इसलिए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव वहीं से चुनावी बिगुल फूंकेंगे। उन्होंने कहा कि सपा के शंखनाद से बसपा और भाजपा दोनों हवा में उड़ जाएंगी। पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान यादव ने कहा कि तैयारियों के संबंध में बैठक करके सभी जनप्रतिनिधियों, पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देश दे दिया गया है। यादव ने कहा कि 'नेताजी की गाजीपुर में ऐतिहासिक रैली होगी।' उन्होंने कहा, 'गाजीपुर जिला हमेशा से ही नेताजी के साथ रहा है. नेताजी भी गाजीपुर को बहुत चाहते हैं। इसलिए उन्होंने पूरे प्रदेश में गाजीपुर को चुना है।' प्रदेश सपा अध्यक्ष ने पूर्वाचल के सभी कार्यकर्ताओं को 23 नवंबर को गाजीपुर पहुंचने का निर्देश दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख