ताज़ा खबरें
महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने में भाषण नकार दें: अखिलेश
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन
आतंकियों ने पूर्व सैनिक के परिवार को बनाया निशाना, फौजी की मौत
आप को मिल रही 55 सीटें-महिलाएं जोर लगाए तो 60 ज्यादा: केजरीवाल
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया,पर सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल

नई दिल्ली: बुलंदशहर गैंग रेप मामले में सपा सरकार में मंत्री आजम खान को अपने बयान पर पीड़िता से माफी मांगे का निर्देश गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने बुलंदशहर गैंगरेप मामले पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए यूपी के मंत्री आजम खान को फटकार लगाई। कोर्ट ने आजम खान से गैंगरेप केस पर माफीनामा दाखिल करने का आदेश दिया,गौरतलब है कि आजम ने बुलंदशहर गैंगरेप को राजनीतिक साजिश बताया था। गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर आजम से कहा कि वे विक्टिम्स से बिना शर्त माफी मांगें। आजम इसके लिए तैयार भी हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि पीड़िता की एक महीने के अंदर केंद्रीय विद्यालय में भर्ती कराई जाए और इसका खर्चा यूपी सरकार उठाएगी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि रेप जैसे अपराधों पर नेताओं का गैर-जिम्मेदाराना तरीके से बयानबाजी करना ठीक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 7 दिसंबर को आजम के माफीनामे पर विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री आजम खान ने बुलंदशहर गैंगरेप की घटना राजनीतिक साजिश करार दिया था। वहीं उन्होंने कहा था कि यूपी में सत्ता पाने के लिए बेचैन विपक्षी दल सरकार को बदनाम करने के लिए किसी हद तकत गिर सकते हैं।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी से हाल में निष्कासित किए गए राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव की गुरुवार को पार्टी में वापसी हो गई है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने चिट्ठी लिखकर रामगोपाल का पार्टी से निष्‍कासन को रद्द कर दिया है और उनसे लिए गए सभी पद वापस लौटा दिए गए हैं। इसके साथ ही रामगोपाल यादव राज्‍यसभा में सपा संसदीय दल के नेता बने रहेंगे। इस कदम को पार्टी और मुलायम परिवार में मचे घमासान को खत्‍म करने की दिशा में काफी अहम माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने ताजा घटनाक्रम के तहत रामगोपाल यादव का पार्टी से निष्‍कासन रद्द कर दिया है। सपा की ओर से यह भी फैसला किया गया है कि रामगोपाल को पार्टी के सभी पद वापस मिलेंगे। रामगोपाल यादव सपा के राष्‍ट्रीय महासचिव और प्रवक्‍ता के रूप में काम करते रहेंगे। बता दें कि राम गोपाल यादव ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि पार्टी में मनमाने ढंग से टिकट वितरण किया जा रहा है जबकि टिकट वितरण में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सहमति होनी चाहिए। यादव बीते दिनों यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में भावुक हो गये और कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को लोग गलत राय दे रहे हैं। वह अपने खुद के मन से काम करते तो उनसे शानदार नेता देश में नहीं है। उन्होंने कहा था कि कि मुलायम जब उन्हें बुलाएंगे, वह तभी मुलाकात करने जाएंगे।

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भारत, म्यांमार-थाईलैण्ड (आईएमटी) फ्रैंडशिप मोटर कार रैली से तीनों देशों के आर्थिक, सामाजिक एवं भौगोलिक सम्बन्ध मजबूत होंगे। सड़क मार्ग से जुड़ने पर इन तीनों देशों में व्यापार और निवेश में वृद्धि के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कार रैली में शिरकत कर रहे सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्रीय सम्बन्धों में प्रगाढ़ता आती है। इस रैली से तीनों देशों के पर्यटक स्थल और अधिक लोकप्रिय होंगे, क्योंकि सड़क मार्ग द्वारा लोग एक दूसरे के देशों में जाकर इन स्थलों को देख सकेंगे। मुख्यमंत्री आज (मंगलवार) अपने सरकारी आवास पर आईएमटी फ्रैंडशिप कार रैली को हरी झण्डी दिखाकर बैंकाॅक के लिए रवाना करने के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। 13 नवम्बर, 2016 से दिल्ली से शुरू हुई यह कार रैली 3 दिसम्बर, 2016 को बैंकाॅक पहुंचेगी। कार रैली का आयोजन इण्डियन चैम्बर आॅफ कामर्स कोलकाता, कलिंगा मोटर स्पोर्ट क्लब, उड़ीसा तथा केन्द्रीय सड़क यातायात एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस रैली के माध्यम से तीनों देशों के बीच प्रस्तावित मोटर वेहिकल एग्रीमेन्ट की अहमियत को दर्शाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे क्षेत्रीय सम्पर्क एवं एकता को बढ़ावा मिलेगा।

अमरोहा: आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने तीन तलाक के मुद्दे पर कहा- मुसलमान कभी भी शरीयत में दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करेगा। कहा कि यूपी में चुनाव नजदीक हैं, इसलिए भाजपा तलाक को मुद्दा बना रही है। मुल्क को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है, मगर यहां की अवाम मुल्क की ताकत, खूबसूरती, पहचान व भाईचारे को कभी खत्म नहीं होने देगी। हिंदुस्तान की अवाम उसकी साजिशों को नाकाम करके रहेगी। यूपी चुनाव में जनता भाजपा व आरएसएस को तलाक-तलाक-तलाक कहेगी। अमरोहा के जेएस हिंदू कालेज मैदान में मंगलवार को हुई जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने सूबे की सत्तारूढ़ सपा सरकार, मुलायम परिवार, भाजपा और आरएसएस पर अपने ही अंदाज में जमकर हमला बोला। ओवैसी ने कहा जो सरकार खानदान न संभाल सके, वह प्रदेश क्या संभालेगी। सपा में चल रहे घमासान पर भी चुटकी ली। बोले बेटा बाप की साइकिल पंक्चर कर रहा है तो चाचा टायर खींच रहा है। एक दूसरे में खींचतान चल रही है। सपा यादव परिवार है। मुजफ्फरनगर के दंगे में मारे गए मुस्लिमों के लिए सपा सरकार ने कुछ नहीं किया। कैबिनेट मंत्री और स्थानीय नेता महबूब अली पर भी हमला बोलते हुए कहा कि मेरे महबूब तो महबूब हैं, बेटा कब्रिस्तानों की जमीन तक नहीं छोड़ता। अमरोहा के लिए महबूब नासूर बन गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख