ताज़ा खबरें
महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने में भाषण नकार दें: अखिलेश
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन
आतंकियों ने पूर्व सैनिक के परिवार को बनाया निशाना, फौजी की मौत
आप को मिल रही 55 सीटें-महिलाएं जोर लगाए तो 60 ज्यादा: केजरीवाल
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया,पर सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पेराई सत्र 2016-17 के लिए गन्ने का राज्य परामर्शित मूल्य (एसएपी) में आज (शुक्रवार) 25 रूपये प्रति क्विंटल बढोतरी कर दी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि गन्ने की अगेती प्रजाति का एसएपी 290 रुपये से बढ़ाकर 315 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया जबकि सामान्य प्रजाति के लिए यह 280 रुपये से बढ़ाकर 305 रुपये की गयी है। प्रवक्ता ने बताया कि अनुपयुक्त प्रजाति के लिए मूल्य 300 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया। निर्धारित गन्ना मूल्य का भुगतान चीनी मिलें किसानों को एकमुश्त करेंगी। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने इससे पहले 2012-13 में गन्ने के मूल्य में 40 रुपये प्रति क्विंटल की बढोत्तरी की थी। प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य फैसले में राज्य कैबिनेट ने राज्य के विभिन्न मार्गों पर स्थित पाण्टून पुलों पर पथकर वसूली समाप्त करने का निर्णय किया। साथ ही ग्राम प्रधानों के मानदेय में 40 प्रतिशत बढोत्तरी का फैसला किया। अब ग्राम प्रधानों को 2500 रूपये की बजाय 3500 रूपये मासिक मानदेय मिलेगा। ग्राम सभाओं को दो लाख रूपये तक के कार्यों की प्रशासनिक, तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति का अधिकार होगा। उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने राजस्व विभाग के लेखपालों को लैपटॉप एवं स्मार्टफोन दिए जाने का फैसला भी किया।

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 500 और हजार रुपये के नोट बंद किए जाने के बाद किसानों और मजदूरों को हो रही दिक्कतों को लेकर केन्द्र सरकार को एक बार फिर घेरते हुए कहा कि देश को बिना तैयारी के सब कुछ बदल डाले जाने का खामियाजा अर्थव्यवस्था के पिछड़ने के रूप में भुगतना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बिना तैयारी के बड़े करंसी नोट का चलन बंद कर देश के गरीबों, किसानों और मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा कर दिया है। हालात सामान्य होने में छह महीने से साल भर का समय लगेगा. तब तक गरीबों का क्या हाल होगा। उन्होंने कहा ‘‘सोचिए अगर किसान बर्बाद हो गया तो अर्थव्यवस्था के तमाम आंकड़े पीछे हो जाएंगे। रोजगार पर सबसे पहले असर पड़ेगा। अब तो पूरा देश यह कह रहा है कि सरकार ने बिना तैयारी के सबकुछ बदल दिया। अगर आप (भाजपा) पर भरोसा कर लिया और पड़ोसी देशों से कुछ मामला बन गया और आपकी तैयारी नहीं होगी। अभी तो पैसे में फंसाया है, आने वाले समय में हो सकता है कि आप (भाजपा) देश को फंसा दें। आपकी तैयारी नहीं होगी तो देश के सामने संकट पैदा होगा।’’ अखिलेश ने कहा कि यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि सरकार का बनाया संकट है। सबसे ज्यादा परेशानी किसानों के सामने आई है।

उन्नाव: जिले के औरास क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में राज्य के प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल गंभीर रुप से घायल हो गये । उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि सहगल नये लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस -वे पर आयोजित एयर शो के बाद कार से लखनऊ लौट रहे थे। औरास इलाके में अटिया गांव के पास कानपुर की ओर जा रहे वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी जिससे सहगल के अलावा उनके चालक ,गनर समेत चार लोग घायल हो गये। घायलों को पुलिस महानिरीक्षक ए सतीश गणेश की देखरेख में लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।सहगल को गंभीर चोट आई है हालांकि वह बातचीत कर रहे हैं। दुर्घटना की सूचना के बाद उन्नाव के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गये हैं। प्रमुख सचिव के घायल होने की खबर के बाद ट्रामा सेंटर में उनके शुभचितंकों का तांता लगा हुआ है। सहगल उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपिडा) के अध्यक्ष भी है।

 

आजमगढ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 500 और 1000 के पुराने नोट बंद किये जाने के फैसले पर हाय तौबा मचा रहे राजनीतिक दलों के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि ये नेता खुद को जनता के सामने ‘एक्सपोज’ कर रहे हैं। शाह ने परिवर्तन यात्रा के तहत यहां आयोजित रैली में कहा, ‘अखिलेश भाई आपको किस बात की चिन्ता है? हमारे पास काला धन था ही नहीं तो जाएगा कहां। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ही फैसले में 500 और 1000 के नोट रद्दी कर दिये। मायावती, कांग्रेस, सपा, ममता, कम्युनिस्ट, केजरीवाल सारे हाय तौबा मचा रहे हैं। अरे भइया नोट बंद होने से कालाबाजारी रूकी है, आप क्यों रो रहे हो। क्यूं जनता के सामने खुद को एक्सपोज कर रहे हो।’ शाह ने कहा कि 500 और 1000 रूपये के नोट बंद करने से आतंकवादियों, ड्रग माफियाओं, नक्सलियों और भ्रष्ट कालाबाजारियों के पास जो धन था रद्दी हो गया। उन्होंने कहा कि लोगों को लाइन में लगना पड़ रहा है। इसका कष्ट हमें भी है। बड़े फैसले लेने में कुछ तकलीफ तो होती है मगर इससे बाकी का जीवन अच्छा होगा। महंगाई कम होगी, कालाबाजारी रूकेगी, पाकिस्तान का जाली नोट बेकार हो जाएगा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी से किसानों को हो रही तकलीफ को गंभीरता से लेते हुए पीएम मोदी ने हर किसान को बीज और खाद खरीदने के लिए 25-25 हजार रूपये के नए नोट देने का ऐलान किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख