ताज़ा खबरें
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन
आतंकियों ने पूर्व सैनिक के परिवार को बनाया निशाना, फौजी की मौत
आप को मिल रही 55 सीटें-महिलाएं जोर लगाए तो 60 ज्यादा: केजरीवाल
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया,पर सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज (रविवार) कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 500 और 1000 रूपये के नोट पर अचानक पाबंदी के मुद्दे पर देश की जनता से ‘भावनात्मक ब्लैकमेल’ ना करें। मायावती ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘अगर श्री मोदी ने अपना घर परिवार सब कुछ देश के लिए छोड़ा है तो ये अच्छी बात है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वह जनहित से खिलवाड़ करते हुए देश की आम जनता को दुख और गंभीर पीड़ा पहुंचाने वाले अपरिपक्व फैसले लें और उस :फैसले: पर अडिग रहने का हठ करें।’’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले आम जनता का ध्यान बंटाने के लिए देश की जनता को जान बूझकर एक बहुत बड़े जंजाल में फंसा दिया गया है। मायावती ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने के क्रम में मोदी विदेश से काला धन लाकर देश के हर गरीब परिवार के प्रत्येक सदस्य को 15 से 20 लाख रूपये देने का अपना चुनावी वायदा क्यों भूल गये हैं। वास्तव में मोदी सरकार ढाई साल में अपने चुनावी वायदों का एक चौथाई हिस्सा भी पूरा नहीं कर पायी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख