ताज़ा खबरें
आतंकियों ने पूर्व सैनिक के परिवार को बनाया निशाना, फौजी की मौत
आप को मिल रही 55 सीटें-महिलाएं जोर लगाए तो 60 ज्यादा: केजरीवाल
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया,पर सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एसवी डिजिटल और आईबिल्ड इनोवेशन इण्डिया और प्रदेश सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित होने पर बधाई देते हुए कहा है कि इससे प्रदेश में प्रतिभाशाली छात्रों को सफल उद्यमी बनाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और परामर्श दिए जाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ‘स्टार्ट इन यूपी के सफल होने से ही ‘स्टार्ट अप इण्डिया’ कामयाब होगा। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि एमओयू हस्ताक्षरित होने से उत्तर प्रदेश के युवाओं को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने ये विचार आज (बुधवार) यहां अपने सरकारी आवास पर स्टार्ट अप विलेज टीम के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान व्यक्त किए। प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग स्थापना के क्षेत्र में संसाधन और विशेषज्ञता के होने से युवा उद्यमियों को उच्च कौशल के अनुभव मिलेंगे और वे रोजगार सृजक बन सकेंगे। यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास की राह पर निरन्तर आगे बढ़ रहा है और आने वाला समय नई तकनीक तथा स्टार्ट अप कार्यक्रमों का है। राज्य सरकार की निःशुल्क लैपटाॅप वितरण योजना ने डिजिटल डिवाइड को कम करने के साथ-साथ छात्रों को उन्नत तकनीक से लैस किया है, जिसका लाभ आज विद्यार्थी सफलतापूर्वक उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर लोगों को समाजवादी स्मार्ट फोन योजना से लाभान्वित किया जाएगा, जिसकी कार्यवाही प्रारम्भ हो चुकी है।

बलिया: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 500 व 1000 रुपये के नोट बंद करने के मोदी सरकार के फैसले को सीधे आम आदमी से जोड़ा। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री की शपथ लेते हुए अपनी सरकार को गरीबों के लिए समर्पित किया था। इस फैसले से सबसे अधिक खुशी आम आदमी को ही हुई है। निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए गृहमंत्री ने इसे भ्रष्टाचार पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' करार दिया। उन्होंने माना कि थोड़े समय परेशानी जरूर होगी, लेकिन इसे हम सब मिलकर झेल लेंगे। पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि जाली नोट पाकिस्तान में छपती है और वहां से हिन्दुस्तान आती हैं ताकि हमारी अर्थव्यवस्था को ध्वस्त किया जा सके। जाली नोटों से आतंकवादियों को भी ताकत दी जा रही है। हमने इस ताकत को खत्म करने का काम किया है। अब दुनिया की कोई भी ताकत भारत को आर्थिक महाशक्ति बनने से नहीं रोक सकती। बुधवार को टाउन पॉलीटेक्निक के मैदान में भाजपा की चौथी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले राजनाथ सिंह ने रैली को संबोधित किया। गृह मंत्री ने कहा कि हमारे लाख प्रयास के बाद भी पाकिस्तान बहुत परेशान करता है। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि दोस्त बदल जाते हैं, पड़ोसी नही।

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 500 और 1000 रुपए के नोटों के चलन को बन्द किए जाने के सन्दर्भ में कहा है कि भारत सरकार को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि इन नोटों के बन्द होने से गांवों के निवासियों, गरीबों व किसानों को कोई असुविधा न हो। साथ ही, आम नागरिकों और व्यापारियों को नोटों के बदलाव में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। यादव ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बैंक शाखाओं की संख्या कम होने के कारण केन्द्र सरकार को इन इलाकों में विशेष शिविर लगाकर पुराने नोटों को बदलने की व्यवस्था करनी चाहिए।

नई दिल्ली: यूपी के बुलंदशहर में मां-बेटी से गैंगरेप मामले में यूपी के मंत्री आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि उन्होंने यह बयान नहीं दिया था कि गैंगरेप के पीछे राजनीतिक साजिश है। आजम खान की ओर से पेश कपिल सिब्बल ने कहा कि आजम ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था कि गैंगरेप राजनीतिक साजिश है. उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। वह इसका रिकॉर्ड भी दिखाने को तैयार हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के मंत्री आजम खान को कहा कि आप इस आरोप का जवाब दीजिए कि आपने यह बयान दिया था कि गैंगरेप के पीछे राजनीतिक साजिश है। अपना जवाब 17 नवंबर तक दाखिल करें। कोर्ट ने साथ ही यह भी कहा कि इतने सारे अखबार कैसे गलत खबर छाप सकते हैं. प्रैस की भी देश के प्रति जवाबदेही होती है। इस मामले की जांच होनी चाहिए।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह के बयान से कोई भी व्यक्ति मानहानि का केस दाखिल कर सकता है, लेकिन रेप केस में पीड़िता जनहित के तहत भी कोर्ट आ सकती है। यह भड़काऊ भाषण का मामला नहीं है, यह रेप पीड़िता के सम्मान और लंबित जांच पर सवाल है। पिछली सुनवाई के दौरान आजम खान की तरफ से किसी के भी पेश नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने कहा था कि नोटिस जारी होने के बावजूद वह पेश नहीं हुए, जबकि उनकी तरफ किसी को तो पेश होना ही चाहिए था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख