ताज़ा खबरें
ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया: विपक्ष
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी
दिल्ली यानि मिनी इंडिया का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'
महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने में भाषण नकार दें: अखिलेश
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज (मंगलवार) यहां फिल्म, टेलीविज़न एवं लिबरल आर्ट्स संस्थान का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह संस्थान सुविधाओं, पठन-पाठन तथा प्रशिक्षण की दृष्टि से दुनिया के बेहतरीन संस्थानों में होगा। समाजवादी सरकार प्रदेश की समृद्ध कला एवं संस्कृति की विरासत को फिल्मों के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित करने के लिए फिल्म निर्माताओं एवं कलाकारों को हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगी। प्रदेश में बनी 21 फिल्मों के प्रतिनिधियों को फिल्म नीति के तहत 9 करोड़ 41 लाख रुपए से अधिक का अनुदान वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फिल्म निर्माण के लिए जरूरी वातावरण बनाने हेतु लगातार काम कर रही है। लोक भवन में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सदैव से संस्कृति, साहित्य एवं कला के प्रति लोगों का अनुराग रहा है। यही कारण है कि यहां की तमाम विभूतियों ने देश एवं दुनिया में अपने साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रौशन किया है। उन्होंने इस परम्परा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए संस्थागत प्रशिक्षण पर बल देते हुए कहा कि इसीलिए समाजवादी सरकार फिल्म, टेलीविज़न एवं लिबरल आर्ट्स जैसे संस्थान की स्थापना का काम कर रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अलिफ फिल्म का टेªलर भी जारी किया। इससे पूर्व, सांसद श्रीमती जया बच्चन ने मुख्यमंत्री को स्वप्न दृष्टा युवा नेता बताते हुए कहा कि सपना देखने वाला व्यक्ति ही विकास को जमीन पर उतार सकता है।

एफटीआईआई पुणे के पूर्व डीन वीरेन्द्र सैनी ने प्रस्तावित संस्थान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 14 एकड़ में बनने वाले इस संस्थान में आधुनिक उपकरण मौजूद होंगे। भोजपुरी सिनेमा से जुड़े रवि किशन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नई फिल्म नीति से प्रोड्यूसर्स को राहत मिल रही है। फिल्म निर्माता एवं निर्देशक अनुराग कश्यप ने कहा कि इस संस्थान के बन जाने से प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा को तराशने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर जिन फिल्मों को अनुदान दिया गया, उनमें मसान (2 करोड़), वाह ताज लगभग (65.69 लाख), पण्डित जी बताई न ब्याह कब होई-2 (82.51 लाख), थोड़ा लुत्फ थोड़ा इश्क (42.33 लाख), जय जवान जय किसान (24.07 लाख), मजाज़-ए-गम-ए-दिल क्या करूं (22.55 लाख), इश्केरिया (11.14 लाख), बंधन (15.68 लाख), जिगरिया (54.04 लाख), डायरेक्ट इश्क (46.44 लाख), मेरठिया गैंगस्टर्स (36.23 लाख), बागी भईले सजना हमार (17.03 लाख), तलब (21.52 लाख), नहले पर देहला (44.01 लाख), राजा बाबू (72.52 लाख), हम हईं जोड़ी नम्बर-1 (04.34 लाख), अलिफ (43.48 लाख), भूरी (63.90 लाख), आई एम नाॅट देवदास (29.80 लाख), मिस टनकपुर हाजिर हों (37.22 लाख) तथा स्वदेश की खातिर (07.20 लाख) शामिल हैं। इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, मंत्रिमण्डल के कई सदस्य, जनप्रतिनिधि, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष नवीन चन्द्र बाजपेयी, मुख्य सचिव राहुल भटनागर, सूचना सलाहकार श्री एएम खान, उपाध्यक्ष राज्य फिल्म विकास परिषद गौरव द्विवेदी, फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन, कुणाल कपूर, जय राज, सुश्री स्वाती शर्मा, राहुल मित्रा सहित फिल्म एवं साहित्य जगत से जुड़े लोग व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख