ताज़ा खबरें
दिल्ली में 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल: सिरसा
उत्तराखंड हिमस्खलन में चार लोगों की मौत, 5 मजदूरों की तलाश जारी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सभी जिला कमेटियों को भंग कर दिया है तथा चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता की जांच की जिम्मेदारी तीन सदस्यीय समिति को सौंपेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया की अनुशंसाओं को स्वीकार कर लिया है जिनमें कई कदमों का प्रस्ताव किया गया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक दोनों प्रभारियों की अनुशंसा के मुताबिक सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को भंग कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों और चुनावी प्रबंधन के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की जाएगी। पार्टी तीन सदस्यीय अनुशासनात्मक समिति गठित करेगी जो लोकसभा चुनाव के दौरान घोर अनुशासनहीनता की जांच करेगी।

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार सपा मुखिया अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि अखिलेश नहीं चाहते थे कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन मुस्लिमों को अधिक टिकट दे। उनका मानना था कि इससे वोटों का ध्रवीकरण होगा और भाजपा को सीधा फायदा मिलेगा। मायावती के इस रुख से साफ हो गया है कि गठबंधन के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं। मायावती ने रविवार को लखनऊ में पार्टी की अखिल भारतीय बैठक में गठबंधन तोड़ने के कारणों को एक-एक कर गिनाया।

उन्होंने कहा कि 23 मई को मतगणना के दिन कन्नौज से डिंपल यादव के हारने पर उन्होंने अखिलेश को फोन किया। इसके बाद गठबंधन तोड़ने वाले दिन यानी 3 जून तक अखिलेश ने उन्हें फोन करना मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवाने में अधिक मुस्लिमों को टिकट देने के पक्ष में नहीं थे जबकि, वह चाहती थीं कि अधिक टिकट दिया जाए जिससे गठबंधन को अधिक फायदा मिले। बसपा सुप्रीमो ने लोकसभा चुनाव में हार का पूरा ठीकरा सपा मुखिया पर फोड़ते हुए कहा कि यादवों ने गठबंधन को वोट नहीं किया।

वाराणसी: बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में एमडी थर्ड ईयर की छात्रा मनीषा कुमारी ने अपने हास्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है लेकिन उसमें क्या लिखा है अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। बिहार की रहने वाली मनीषा के घर वालों का पुलिस इंतजार कर रही है। लेडी डॉक्टर हॉस्टल में रहने वाली एमडी की छात्रा मनीषा को अंतिम बार लोगों ने शुक्रवार को देखा था। शनिवार को वह अपने कमरे से भी नहीं निकली। शनिवार को क्लास करने भी नहीं गई थी।

रविवार की सुबह देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो पास के कमरे में रहने वाली लड़कियों ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिलने पर चीफ प्रॉक्टर वार्डन को सूचना दी गई। वार्डन की सूचना पर अधिकारी अौर लंका थाने की पुलिस भी पहुंची। दरवाजा तोड़ा गया तो शव पंखे के सहारे लटक रहा था। पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि चुनावी धांधलियों पर पर्दा डालने के लिए ‘एक देश एक चुनाव’ का पांखड भाजपा कर रही है। कांग्रेस की तरह भाजपा का भी एक दिन पाप का घड़ा जरूर फूटेगा। उन्होंने धांधली रोकने के लिए ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग की है।

एक देश एक चुनाव का विरोध

मायावती ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर अखिल भारतीय बैठक की। इसमें लोकसभा चुनाव और ईवीएम के मार्फत लोकतंत्र व जनमत को हाईजैक करने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ भाजपा का नया पाखंड है। चुनावी धांधलियों पर पर्दा डालने व बार-बार गड़बड़ी करके जीतने से बचने के लिए भाजपा ऐसा चाहती है। देश इससे पूरी तरह से विपक्ष-मुक्त होकर जातिवाद के अंधकार में चला जाएगा। अगर ऐसा नहीं है तो भाजपा बैलेट पेपर से चुनाव कराने से क्यों कतरा रही है। इजराइल मोदी का मित्र देश है जहां इस वर्ष संसद का दूसरी बार चुनाव हो रहा है। सवाल उठाया कि भाजपा सरकार की तरह इजराइल क्यों नहीं चिंतित है? इससे साबित होता है कि ईवीएम से धांधली की जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख