लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से घर पर ही रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जहां भी किसी को दिक्कत हो उसकी मदद करें और फोन पर उपलब्ध रहें। इसके साथ ही सपा ने 23 मार्च से साइकिल चलाने के कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया है। अब कार्यक्रम की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी। ये बातें अखिलेश यादव ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कही।
उन्होंने कोरोना के खतरे को लेकर योगी सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए। अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार कोरोना वायरस को महामारी मानने को तैयार ही नहीं है। इससे लगता है कि जो बीमारी पूरी दुनिया में महामारी बन चुकी है उससे बचाव को लेकर सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में अच्छी सुविधाएं नहीं हैं। वहां न तो दवा है और न ही इलाज मिल पा रहा है। ऐसे में जनता कोरोना से खुद का बचाव कैसे कर पाएगी।
वहीं, योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज और भ्रष्टाचार चरम पर है। पिछले तीन वर्षों में बड़ी संख्या में अपराधों में वृद्घि हुई है। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं। योगी सरकार उन्हीं कामों को अपना बता रही है जो कि समाजवादी सरकार में शुरू हुए थे। उन्हें कम से कम अपना एक काम तो गिना देना चाहिए। मेट्रो को लेकर रटी हुई बातें बोल रहे हैं। वो ये ही बता दें कि गोरखपुर मेट्रो कब शुरू कर रहे हैं।