ताज़ा खबरें
विधानसभा में सीएम उमर बोले-इतना पैसा नहीं कि मुफ्त बिजली दे सकें
चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में सुधार के लिए दलों को किया आमंत्रित

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वालों के साथ धक्का मुक्की की। मंसूर अली पार्क में चल रहे धरना को पुलिस खत्म कराने पहुंची थी। लेकिन भारी विरोध के बाद उसे बैरंग लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने धरना स्थल को तीन तरफ से घेर लिया था, लेकिन वहां मौजूद लोगों के विरोध के आगे पुलिस को झुकना पड़ा। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन चल रहा है। इसके खिलाफ आज बहुजन क्रांति मोर्चा ने भारत बंद का ऐलान किया है।

उत्तर प्रदेश में बंद का मिलाजुला असर दिखाई दे रहा है। राजधानी लखनऊ समेत राज्य के मुस्लिम बहुल इलाकों में दुकानें बंद हैं जबकि राज्य सरकार ने बंद के दौरान किसी भी हालात से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। राजधानी के पुराने लखनऊ इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी छोटी बड़ी दुकानों पर ताला डाला हुआ है लेकिन आम दुकाने रोज की तरह खुली हैं।

इलाके में जगह जगह पुलिस तैनात है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख