नोएडा: सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील नोएडा मेट्रो रेल के ट्रैक पर चढ़कर अज्ञात चोरों ने करीब एक हजार मीटर कीमती तार काट लिया। जब चोर तार काट रहे थे तभी मेट्रो रेल के अधिकारियों को भनक लग गई और वे मौके पर पहुंचे। चोर अधिकारियों को देखकर भाग गए।
थाना सेक्टर-49 के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बुधवार को बताया कि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) में कार्यरत राजकिशोर ने मंगलवार रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 15 अगस्त की रात को अज्ञात चोरों ने सेक्टर-50 और सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन के बीच तांबे का करीब 1000 मीटर तार काट लिया। तार की कीमत करीब 15 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि चोरों द्वारा काटा गया 1000 मीटर तार ग्रीन बेल्ट में पड़ा था, जिसे बरामद कर लिया गया है।
मालूम हो कि इससे पहले भी नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास डक्ट में रस्सी बांधकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये कीमत का मेट्रो रेल का तार काट लिया था।