लखनऊ: मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव ने मंगलवार दोपहर एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मेरा बहुत अपमान हो चुका है, अब पीछे नहीं हटूंगी। साधना यादव ने कहा कि मुझे नेताजी ने राजनीति में नहीं आने दिया। बैकग्राउंड में काम करते रहे। लेकिन अब मैं राजनीति में नहीं आना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि उनका बेटा प्रतीक जरूर राजनीति में जाए। वहीं, कुछ समय पहले समाजवादी पार्टी में हुई कलह पर बोलते हुए साधना ने कहा कि जो भी परिवार में हुआ, मुझे उसपर बुरा लगा है। मैं किसी को दोष नहीं देना चाहती हूं। उन्होंने बताया कि एक जनवरी के बाद मेरे और अखिलेश के बीच पहले के मुकाबले अधिक बातचीत होने लगी है। उन्होंने बातचीत में आगे कहा कि मैं चाहती हूं कि हमारी पार्टी को चुनाव में जीत मिले और अखिलेश एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनें। मैं नहीं जानती कि किसने अखिलेश को गुमराह किया है। लेकिन वे अभी भी मेरी और नेताजी की काफी इज्जत करते हैं। एजेंसी से बात करते हुए साधना ने कहा कि जब मुख्य सचिव का ट्रांसफर किया गया तो लोगों ने कहा कि मैं इसके पीछे थी। लेकिन यह सब गलत है। काश मैं इतनी ताकतवर होती कि किसी का ट्रांसफर करा सकती। साधना यादव ने आगे कहा कि चाहे कुछ भी हुआ हो, नेताजी का अपमान नहीं किया जाना चाहिए। नेताजी ही हैं, जिन्होंने पार्टी बनाई और उसे चला रहे हैं।
बता दें कि यूपी चुनाव का सातवां और अंतिम चरण का मतदान कल होना है। अभी तक छह चरण के चुनाव हो चुके हैं। वहीं, पांचों राज्यों के रिजल्ट 11 मार्च को आएगा।