जौनपुरः यूपी में विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सोनभद्र में आज भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर निशाना साधा तो जौनपुर में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया। जौनपुर में सपा-कांग्रेस की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी बुजुर्ग हो गये हैं, इसलिए उत्तर प्रदेश में युवाओं की सरकार बनेगी। राहुल गांधी ने कहा कि 'मोदी जी की थोडी आयु हो गयी है। थकान तो हो गयी होगी। मैंने अखिलेश से कहा कि मोदी जी की थोडी मदद करते हैं। उन्हें थोडा समय देते हैं .. शांति का समय देते हैं। तुम (अखिलेश) मुख्यमंत्री बनो, इनको (मोदी) थोडा रेस्ट (आराम) मिल जाएगा।' राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों के दौरान दिए गए अच्छे दिन के नारे पर भी तंज कसा, राहुल ने कहा 'मोदी जी की अच्छे दिन वाली पिक्चर फ्लाप हो गयी है, अब देखने को नहीं मिलेगी। उत्तर प्रदेश में हम युवाओं की सरकार लाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि बनारस में मोदी जी की पिक्चर का बार बार ‘रीटेक’ हो रहा है। चार दिन में मोदी जी ने चार बार ‘रीटेक’ लिया मगर बात नहीं बन रही है। ‘‘दो दिन पहले रोडशो हुआ, उससे बात नहीं बनी, फिर कल रोडशो हुआ, उससे भी बात नहीं बनी। आज सुन रहे हैं मोदी जी पैदल जा रहे हैं।’’ राहुल गांधी ने कहा हम उत्तर प्रदेश को ‘‘दुनिया की फैक्टरी’’ बना देंगे।
पांच साल बाद अगर राज्य का किसान अमेरिका जाए और वहां से अपने बेटे को फोन लगाकर हाल चाल पूछे और उसके बाद कहे कि मोबाइल फोन पर पहले मेड इन चाइना लिखा होता था लेकिन अब उस पर ‘मेड इन उत्तर प्रदेश’ लिखा हुआ है। जिस दुकान में जाता हूं, वहां की दुकानों में सारा माल उत्तर प्रदेश का है। मोदी की ‘गंगा मां ने बुलाया है’ टिप्पणी पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा, ‘‘मोदी जी कहते हैं कि मित्रों गंगा मां ने अपने बेटे को बुलाया है .. मोदी जी क्या पूरे हिन्दुस्तान में गंगा मां का एक ही बेटा है .. मोदी जी डरे हुए हैं इसलिए तीन दिन से वाराणसी में डेरा डाले हुए हैं।’’