केदारनाथ: उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं। मंदिर परिसर बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां दर्शन किए। हालांकि इसके अलावा वहां आम दर्शनार्थी भी पहुंच गए हैं। आज से आम लोग भी दर्शन कर सकेंगे। छह महीने के बाद आज (बुधवार) केदारनाथ के कपाट खुले हैं। 12 ज्योर्तिलिंगों में केदारनाथ को सर्वोच्च माना जाता है। जानकारी के मुताबिक, जिस तरह पीएम मोदी ने यूपी चुनावों के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया था, ठीक उसी तरह पीएम मोदी केदारनाथ मंदिर में भी रुद्राभिषेक किया। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी मंदिर के बाहर एकत्र लोगों से बात करने के लिए उनके बीच पहुँच गए। उन्होंने वहां श्रद्धालुओं से हाथ मिलाया, उनका अभिवादन किया। लोगों से बातचीत की, उनका हाल जाना। व्यवस्थाओं को लेकर लोगों का फीडबैक लिया। पीएम को सामने देखकर भक्तों में खासा उत्साह भी देखने को मिला। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री रहते हुए केदारनाथ जाने वाले नरेंद्र मोदी देश के तीसरे पीएम हैं। इससे पहले इंदिरा गांधी और वीपी सिंह पीएम के तौर पर यहां आ चुके हैं। पीएम मोदी के बाद इसी सप्ताह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी उत्तरांड आ रहे हैं। प्रणब मुखर्जी केदारनाथ के अलावा बद्रीनाथ भी जाएंगे।
मंगलवार को ऊखी मठ से बाबा केदारनाथ की डोली मंदिर पहुंची और भक्तों ने नाच-गाकर इसका आनंद लिया। परंपरा के मुताबिक छह कुमाऊं रेजिमेंट ने बैंड धुन से बाबा केदारनाथ का स्वागत किया। पीएम नरेंद्र मोदी के पहुंचने पर भी बैंड धुन से स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि 2013 में केदारनाथ त्रासदी के बाद राज्य सरकार को आवागमन सुचारू करने और पूरे बंदोबस्त को करने में तीन साल का समय लगा. हालांकि त्रासदी के अगली साल से ही यात्रा शुरू हो गई थी।