ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि कर्नाटक विधान सभा की 15 सीटों के लिये होने वाले उपचुनाव को वह टाल देगा। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को होगी। न्यायमूर्ति एन वी रमणा, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ के समक्ष निर्वाचन आयोग के अधिवक्ता ने यह बयान उस समय दिया जब पीठ ने कहा कि, वह 17 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के आर रमेश कुमार के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला करेगा।

आयोग की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने कहा, ‘‘फिर मैं निर्वाचन आयोग से इसे (कर्नाटक में 15 सीटों के लिये उपचुनाव) कुछ समय के लिये स्थगित करने के लिये कहूंगा।’’ पीठ ने जब द्विवेदी से जानना चाहा कि क्या उनका यह बयान आदेश में दर्ज किया जाना चाहिए, वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा, ‘‘हम ऐसा करेंगे।’’ दल बदल कानून के तहत अयोग्य घोषित किये गये विधायकों, कांग्रेस नेता सिद्धरमैया और अन्य प्रतिवादियों के वकीलों ने कहा कि यदि उप चुनाव स्थगित किये जाते हैं तो उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं है।

नई दिल्ली: कर्नाटक में अयोग्य ठहराए गए 15 विधायकों की सीट पर उपचुनाव कराए जाएं या फिर इन विधायकों को भी चुनाव लड़ने की इजाजत दी जाए, इस पर अब सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा। चुनाव आयोग ने इन सीटों पर उपचुनाव घोषित किए हैं। इसलिए अयोग्य विधायकों का कहना है कि उनकी याचिका सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही लंबित है। अगर उपचुनाव हुए तो उनकी याचिका निष्प्रभावी हो जाएगी।

आपको बता दें कि दरअसल सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक के 17 अयोग्य विधायकों द्वारा तत्कालीन स्पीकर रमेश कुमार के आदेश के खिलाफ दायर याचिकाओं की एक याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिसमें उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया गया था और उन्हें 15 वीं कर्नाटक विधानसभा के कार्यकाल के लिए फिर से विधायक होने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था। विधायकों की येदियुरप्पा मंत्रालय में शामिल नहीं किया जा सकता क्योंकि उन्हें अयोग्य घोषित किया गया था।

बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र के लोगों की काफी समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए मंगलवार को इस क्षेत्र का नाम बदलकर 'कल्याण कर्नाटक' करने का ऐलान किया। क्षेत्र के विकास के लिये अलग से सचिवालय बनाया जाएगा। येदियुरप्पा ने कलबुर्गी में पत्रकारों से कहा, "हैदराबाद-कर्नाटक का नाम कल्याण कर्नाटक करने की मांग काफी समय से लंबित थी। भगवान की कृपा से राज्य का मुख्यमंत्री रहते हुए मैं हैदराबाद-कर्नाटक को कल्याण कर्नाटक घोषित कर रहा हूं। क्षेत्र के छह जिलों में जश्न का माहौल है।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि कल्याण कर्नाटक के विकास के लिये अलग से सचिवालय स्थापित किया जाएगा जिसके जरिये विकास कार्यों के लिये कोष जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नाम बदलने से संबंधित अन्य सभी औपचारिकताएं केंद्र के परामर्श से पूरी की जाएंगी।

बंगलूरू: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का एक अनमैन्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) मंगलवार सुबह कर्नाटक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। चित्रदुर्ग जिले के जोडीचिकेनहल्ली में सुबह 6 बजे यूएवी दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह डीआरडीओ का रुस्तम 2 यूएवी था। आज इसका ट्रायल किया जा रहा था। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इसके क्रैश होने के बाद पास स्थित गांव में लोगों को तेज आवाज सुनाई दी थी। जिसके तुरंत बाद बड़ी संख्या में लोग इसके आसपास आकर खड़े हो गए।

घटना की पुष्टि करते हुए चित्रदुर्गा के एसपी अरुण के ने बताया, यूएवी आज सुबह सुपारी के खेत में क्रैश हुआ है, इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त यूएवी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार, जब घटना हुई उस वक्त इसकी टेस्टिंग की जा रही थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख