बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक तेज रफ्तार ऑडी कार से भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें सात लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है तेज रफ्तार ऑडी कार ने सड़क किनारे लगे पेड़ पर जोरदार टक्कर मारी जिसमें उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सातवें व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई। मरने वालों में तीन लड़कियां भी थीं। ये सभी 20-30 साल की उम्र के थे। एक्सीडेंट के शिकार लोगों में एक तमिलनाडु के विधायक वाई प्रकाश का बेटा भी है। तमिलनाडु पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
हादसे में ये लोग मारे गए?
इस हादसे में जान गंवाने वालों की उम्र ज्यादा नहीं थी। इनमें से एक हरियाणा और एक केरल का रहने वाला भी थी। हादसे में जिनकी जान गई उनमें करुणा सागर, बिंद (28), इशिता (21), डॉ. धनासु (21), अजय गोयल, उत्सव और रोहित (23) शामिल है। हादसे में जिनकी मौत हुई, उसमें से करुणा और बिंदु तमिलनाडु के होसूर से द्रमुक विधायक वाई प्रकाश का बेटा और बहू थे।
विधायक ने इनकी मौत की पुष्टि की है।