ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

बेंगलुरुः कर्नाटक चुनाव के नतीजे 13 मई को आने वाले हैं। कई एग्ज़िट पोल्स में कांग्रेस-बीजेपी के पूर्ण बहुमत से दूर रहने और त्रिशंकु असेंबली की स्थिति का अनुमान जताया गया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि जेडीएस किंगमेकर के रूप में बड़ी भूमिका निभा सकती है। ऐसी अटकलें थीं कि सत्ता बनाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी नेता जेडीएस से संपर्क कर रही है।

लेकिन अब कांग्रेस ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है। कांग्रेस ने एचडी कुमारस्वामी की पार्टी से किसी तरह की बातचीत से इंकार कर दिया है। पार्टी ने कर्नाटक में अपने दम पर सरकार बनाने का भरोसा जताया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी। शनिवार को नतीजे आने के बाद संख्या के आधार पर पार्टी अपनी रणनीति तय करेगी। मीडिया से बात करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘सीटों की संख्या हमें बताएगी कि आगे क्या करना है। हम नतीजों के बाद फैसला लेंगे।‘ खड़गे ने बीजेपी के 'ऑपरेशन लोटस' की संभावना पर भी सवाल उठाया।

कांग्रेस प्रमुख ने इस बात से भी इंकार किया कि उनकी पार्टी जेडीएस के साथ गठबंधन को लेकर कोई बातचीत कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी के पास नहीं जा रहे हैं।‘‘

एग्ज़िट पोल्स में कांग्रेस को बहुमत मिलने का अनुमान

कई एग्ज़िट पोल्स में बुधवार को हुए चुनावों में कांग्रेस को बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की गई है। हालांकि, कुछ पोल्स में खंडित जनादेश का भी अनुमान है। ऐसी स्थिति में जेडीएस के किंगमेकर की भूमिका निभाने की संभावना है। 2018 के चुनावों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। लेकिन ये बहुमत से पीछे रह गई। कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन की सरकार बनाई। एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने थे। लेकिन 14 महीने बाद सरकार गिर गई। कांग्रेस.जेडीएस के कई विधायक बीजेपी के पाले में चले गए। बाद में नंबर ज्यादा होने पर बीजेपी ने सरकार बना ली।

तनवीर अहमद ने गठबंधन को लेकर दिया था बयान

गुरुवार को जेडीएस के वरिष्ठ नेता तनवीर अहमद ने तमाम अटकलों के बीच बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि यह तय कर लिया गया है कि जेडीएस किसके साथ साझेदारी करेगी। जेडीएस के वरिष्ठ नेता तनवीर अहमद ने बताया कि निर्णय ले लिया गया है। जब सही समय आएगा तो हम जनता के सामने इसकी घोषणा करेंगे।

वे किस पार्टी के साथ जाएंगे? इस पर तनवीर ने कहा कि ‘‘उनके साथ, जो लोग राज्य और कन्नडिगाओं की भलाई के लिए काम करने जा रहे हैं।‘‘ पार्टी कितनी सीटों पर जीतेगी? इसके जवाब में अहमद ने कहा, हमारे बिना कोई भी सरकार नहीं बना सकता है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छी संख्या होगी। हम पैसे, शक्ति, बाहुबल के मामले में राष्ट्रीय दलों का मुकाबला नहीं कर सके। हम एक कमजोर पार्टी थे। लेकिन, हम जानते हैं कि सरकार का हिस्सा बनने के लिए हमने काफी मेहनत की है। हालांकि, कर्नाटक जेडीएस प्रमुख सीएम इब्राहिम ने अहमद के बयान को खारिज करते हुए कहा, वह हमारे प्रवक्ता नहीं हैं।

डीके शिवकुमार ने भी किया इंकार

उधर, कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने भी गठबंधन की अटकलों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने दम पर सरकार बनाएगी। शिवकुमार ने कहा था कि बीजेपी के जेडीएस के साथ घनिष्ठता पर वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख