बेंगलुरु: कर्नाटक में गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्धरमैया ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस-जनता दल(एस) गठबंधन आगामी लोकसभा चुनावों के लिये सीटों के बंटवारे पर तीन से चार दिन में फैसला करेगा। एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार को किसी तरह के खतरे की आशंका को खारिज करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर प्रारंभिक चर्चा हो चुकी हैं और सीटों को तय करने के लिए अगले तीन-चार दिनों में एक बैठक होगी।
समन्वय समिति की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से बात करते हुए सिद्धरमैया ने कहा, “...चुनाव क्षेत्रों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, हम फैसला करेंगे।” उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और जद(एस) के प्रमुख एच डी देवगौड़ा भी इस बैठक का हिस्सा होंगे और यह तय हुआ है कि दोनों दल चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे।