ताज़ा खबरें
आतंकियों ने गैर कश्मीरी कर्मचारियों को निशाना, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

बेंगलुरु: कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया यूजर्स के विरोध के बाद बेंगलुरु के दो मेट्रो स्टेशनों पर लगे हिंदी संकेतकों को ढकना पड़ा है। नादा प्रभु केंपेगौडा स्टेशन और चिकपेटे स्टेशन पर पहले कन्नड़, अंग्रेजी और हिंदी में संकेतक बने हुए थे, लेकिन रविवार शाम को हिंदी शब्दों को ढक दिया गया। बेंगलुरु मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों को सूचना मिली थी कुछ संगठन विरोध स्वरूप मेट्रो स्टेशन पर तोड़फोड़ की योजना बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसके बाद स्थानीय पुलिस की सलाह पर हिंदी शब्दों को टेप से छिपाया गया, लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इससे इनकार कर रहे हैं। इसके बावजूद कई संवेदनशील मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर पिछले दो हफ्ते से मेट्रो पर इन हिंदी संकेतकों का खूब विरोध हो रहा था। इसके कई हैशटैग भी बनाए गए थे। कन्नड़ विकास प्राधिकरण ने भी इस मुद्दे पर बीएमआरसीएल को नोटिस जारी किया था।

हाल में अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि वे केंद्र के सामने राज्य में हिंदी भाषा लागू करने का विरोध दर्ज कराएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख