ताज़ा खबरें
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज

बेंगलुरू: भाजपा की कर्नाटक इकाई के प्रमुख बी एस येदियुरप्पा की कार्यशाली के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक रहे भाजपा नेता के एस ईश्वरप्पा ने आज (मंगलवार) केन्द्रीय नेतृत्व के आदेश को नजरअंदाज करते हुए ‘रयाना ब्रिगेड’ की क्रियाकलापों में भाग लेने का फैसला किया। ‘रयाना ब्रिगेड’ दलितों और पिछड़े वर्गों का ‘‘गैर राजनीतिक मंच’’ है जिसे ईश्वरप्पा ने पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के खिलाफ अपनी राजनीतिक जंग में परोक्ष रूप में अपनी शक्ति दिखाने के लिए बनाया है। ईश्वरप्पा ने आज कहा, ‘‘संगोली रयाना ब्रिगेड और संगोली रयाना युवा ब्रिगेड के पदाधिकारी आठ मई को रायचूर में बैठक करेंगे। तैयारी के कदम के रूप में कुछ नेता आज रायचूर में मिल रहे हैं.. मैं इस तैयारी बैठक में शामिल हो रहा हूं।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख