ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चुनाव आयोग ने जैसे ही गुजरात में चुनावों की घोषणा की, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जीत का दावा कर दिया। अरविंद केजरीवाल न सिर्फ दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, बल्कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। उनकी तरफ से इस तरह का दावा होना साफ बताता है कि आम आदमी पार्टी गुजरात में काफी संभावना देख रही है।

अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर 12.45 पर ट्वीट किया, 'गुजरात की जनता इस बार बड़े बदलाव के लिए तैयार है। हम जरूर जीतेंगे।' अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर री ट्वीट कर कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आम तौर पर प्रतिक्रिया निगेटिव है लेकिन यह बात तो तय है कि आम आदमी पार्टी इस बार गुजरात चुनाव में पूरा दमखम लगा रही है।

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की जनता के लिए 1.34 पर वीडियो संदेश भी जारी किया। इस वीडियो संदेश में केजरीवाल ने 1 मिनट तक गुजराती भाषा में बोला है।

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। गुजरात में पिछली बार की तरह दो चरण में मतदान होगा। मतदान 1 और 5 दिसंबर को होगा। आयोग के अनुसार मतगणना हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तरह ही 8 दिसंबर को होगी।

बता दें कि गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इस बार इस चुनावी मैदान में आप (आम आदमी पार्टी) के आने से त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। बता दें कि पिछली बार भाजपा की 99 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। वहीं कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी।

बता दें, तमाम सवालों और कयासबाज़ियों के बीच सत्ताधारी बीजेपी, विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता चुनावी प्रचार में भी अपना पूरा दम लगाए हुए हैं और मतदाताओं को रिझाने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता लगातार चुनावी प्रचार में दिखाई दे रहे हैं। जबकि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं।

मोरबी (गुजरात): गुजरात के मोरबी में 30 अक्टूबर को माच्छू नदी पर बने झूला पुल के गिरने के बाद से कम से कम दो लोग लापता हैं। राज्य अग्निशमन सेवा प्रमुख ने आज यह जानकारी दी। अधिकारी एनके बिश्नोई ने कहा, "और भी लोग हो सकते हैं। अभी तक कोई सटीक आंकड़ा नहीं है।" उन्होंने कहा कि "कई लोग कह रहे हैं कि उनके रिश्तेदार गायब हैं।" उन्होंने कहा कि बचाव दल अब माच्छू नदी के अंदर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ट्रैक करने के लिए अधिक स्कूबा गोताखोरों को लगा रहा है और सोनार तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।

मोरबी का 150 साल पुराना पुल उसकी केबल के नवीनीकरण के बाद फिर से खुलने के कुछ ही दिनों बाद टूट गया। इससे कम से कम 135 लोगों की मौत हो गई। बचाव दल ने 170 लोगों को बचा लिया, हालांकि वे घायल हो गए। पुल के नवीनीकरण के ठेकेदार ओरेवा ग्रुप पर स्थानीय नगरपालिका के साथ अपने समझौते की शर्तों का पालन नहीं करने का आरोप है।

मोरबी: गुजरात के मोरबी में रविवार शाम को केबल ब्रिज के टूटने से 135 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बुधवार को मोरबी कोर्ट ने इस मामले में 4 आरोपियों को 5 नवंबर यानी शनिवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है, जबकि अन्य 5 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस हिरासत में 4 व्यक्तियों में से 2 ओरेवा कंपनी के प्रबंधक हैं और अन्य दो निर्माण कार्य ठेकेदार के लोग हैं।

पुलिस ने 9 आरोपियों को 31 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। उनमें ओरेवा कंपनी के दो मैनेजर, दो टिकट क्लर्क के साथ दो ठेकेदार और तीन सुरक्षा गार्ड शामिल थे।

अभियोजन पक्ष ने फोरेंसिंक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कोर्ट को बताया कि केबल ब्रिज की मरम्मत करने वाले ठेकेदार यह काम करने के योग्य नहीं थे। अभियोजन पक्ष ने मंगलवार को मजिस्ट्रेट की अदालत को बताया कि केवल पुल के फर्श को बदला गया था, जबकि इसके केबल को जस का तस रहने दिया गया। केबल बदले हुई फर्श का भार नहीं सह सका, जिसकी वजह से 135 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख