ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम फेस का एलान किया है। इसके बाद ही पार्टी में पाला बदलने का क्रम शुरू हो गया है। दरअसल, शुक्रवार को सीनियर लीडर इंद्रनील राजगुरु ने एक बार फिर पलटी मारी है। वह आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए।

आम आदमी पार्टी में जाने से पहले भी वह कांग्रेस में ही थे। वह आप में राष्ट्रीय संयुक्त सचिव थे। पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कांग्रेस के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने कहा, इंद्रनील राजगुरु जी एक विचारधारा से जुड़े हुए थे और आज उसी विचारधारा के साथ काम करने के लिए यह पुनः कांग्रेस परिवार में शामिल हो रहे हैं।

राजगुरु ने कहा, मुझे हमेशा लगता था कि भाजपा देश के लिए एक बुरी पार्टी है और उसे गुजरात में हराना ज़रूरी है। इसलिए मैं आप में गया था ताकि भाजपा को हरा पाएं। लेकिन मैंने पाया कि जैसे भाजपा लोगों को मूर्ख बनाती है वैसे ही आप भी लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश करती है।

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आप की और से इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। केजरीवाल ने अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के दौरान सीएम प्रत्याशी के नाम की घोषणा की। गढ़वी के सामने पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया थे, जिन्होंने पाटीदार समुदाय के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

केजरीवाल के अनुसार, आप ने लगभग 16.5 लाख लोगों से रायशुमारी करवाने के बाद इसुदान का नाम चुना है। जिसमें 73 फीसदी लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर पहली पसंद बताया। दरअसल गत 29 अक्टूबर को केजरीवाल ने जनता से अपील की थी कि वह पार्टी से एसएमएस, व्हाट्सऐप, वायस मेल और ई-मेल के जरिये संपर्क करके बतायें कि राज्य में पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार किसे होना चाहिए।

इसुदान गढवी का जन्म 10 जनवरी, 1982 को जामनगर जिले के पिपलिया गांव में एक साधारण से परिवार में हुआ है। उनके पिता खेराजभाई किसान हैं और पूरा परिवार भी खेती से जुड़ा हुआ है।

मोरबी: गुजरात के मोरबी शहर में मच्छू नदी पर बने केबल पुल टूटने से 135 लोगों की जान चली गई। इस मामले पर राज्य सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए नगरपालिका अधिकारी संदीप सिंह जाला को निलंबित कर दिया है। इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने उनसे चार घंटे तक पूछताछ की थी। उनसे पुल के मरम्मत कार्य के लिए गुजरात स्थित घड़ी निर्माता कंपनी ओरेवा के साथ किए गए समझौते को लेकर सवाल पूछे गए थे।

समझौते पर सवाल

कोर्ट में जमा किए दस्तावेजों से पता चलता है कि ब्रिज का मरम्मत कार्य जिस ठेकेदार को सौंपा गया था वह ऐसे काम के लिए योग्य नहीं थे। उप-ठेकेदार ने केवल केबलों को पेंट और पॉलिश किया। जंग लगी जंजीरों को बदला नहीं गया। जिसकी वजह से हादसा हो गया। ओरेवा कंपनी इस कार्य के लिए पूरी तरह अयोग्य थी। इससे पहले 2007 में भी कंपनी को मरम्मत का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था।

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात का दौरा करेंगे। गुजरात में चुनाव घोषित होने के बाद उनका यह राज्‍य का पहला दौरा होगा। पीएम मोदी कार्यक्रम के तहत भावनगर, सुरेंद्रनगर और वलसाड़ जाएंगे, वे यहां चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण के तहत 1 दिसंबर और दूसरे चरण के तहत 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, नतीजों का एलान हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम के साथ 8 दिसंबर को किया जाएगा। पहले चरण में 89 सीटों और दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी।

विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य पार्टी मुख्यालय 'श्री कमलम्' में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में राज्य चुनाव समिति की बैठक तीन दिनों तक चलेगी। राज्य की सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की चर्चा के बाद शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख