ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

पणजी: नियंत्रण रेखा के उस पार सेना द्वारा किए गए हमलों पर अपने बयान के लिए विभिन्न हलकों से आलोचना का सामना करने के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को कहा कि उन्होंने ‘स्ट्राइक’ शब्द का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। मंत्री को सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सितंबर में लक्षित हमले किए जाने को लेकर उनके बयानों के लिए विपक्ष से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। पर्रिकर ने सत्तारी तहसील में हेलिकॉप्टर इंजन के रख-रखाव इकाई के उद्घाटन के दौरान कहा, ‘मैं सभा को स्थानीय भाषा में संबोधित करना पसंद करूंगा। मुझे बमुश्किल स्थानीय भाषा में संबोधित करने का अवसर मिलता है। लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं किसी विवादास्पद मुद्दे की चर्चा नहीं करूंगा। मैंने पहले ही हमला शब्द का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है।’ मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर के कार्यक्रम में भाषण देने के बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘आपने श्रम मुद्दों का उल्लेख करते हुए अपने भाषण में (स्ट्राइक) शब्द का इस्तेमाल किया।’ गत 17 अक्टूबर को पर्रिकर ने नियंत्रण रेखा के उस पार लक्षित हमला करने का फैसला किए जाने के लिए ‘आरएसएस की शिक्षा’ को श्रेय दिया था। उन्होंने उन लोगों की भी आलोचना की थी जिन्होंने सेना के आतंकवाद निरोधी अभियान के लिए सबूत मांगा। मंत्री ने यूपीए सरकार के शासनकाल में इस तरह का अभियान चलाए जाने के दावों को भी खारिज कर दिया था।

पणजी: लक्षित हमले (सर्जिकल स्ट्राइक) के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि भारत के पास इस तरह के और हमले करने की क्षमता है और उसे पाक अधिकृत कश्मीर पर फिर से नियंत्रण करना चाहिए। बहरहाल शिवसेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान की आलोचना की जिन्होंने लक्षित हमले करने का निर्णय लेने के लिए ‘आरएसएस की शिक्षाओं’ को श्रेय दिया। उद्धव ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘लक्षित हमले के लिए हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करनी चाहिए। लेकिन यह पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे हमलों का अंत नहीं बल्कि शुरुआत होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि भारत के पास पाकिस्तान के खिलाफ हमले की क्षमता है और इसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर नियंत्रण कर इसकी शुरूआत करनी चाहिए। शिवसेना प्रमुख ने कहा, ‘पाकिस्तान की पहचान जल्द ही हिंदुस्तान के तौर पर होनी चाहिए। इंदिरा गांधी ने जिस तरीके से सैन्य अभियान के माध्यम से बांग्लादेश का निर्माण किया था, उसी तरह से भारत को पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे और अभियान चलाने चाहिएं।’ लक्षित हमले के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘युद्ध देश के लिए होना चाहिए न कि चुनाव के लिए।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आरएसएस का पूर्ण समर्थन करता हूं। आरएसएस हिंदुत्व के लिए काम करता रहा है।

पणजी: गोवा में सेलेब्रिटी परफ्यूमर मोनिका घुर्डे हत्याकांड के सिलसिले में बेंगलुरु से 21 वर्षीय पूर्व सुरक्षा गॉर्ड को गिरफ्तार किया गया है और उस पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म का भी आरोप लगाया गया है। गोवा में परफ्यूम विशेषज्ञ मोनिका घुरदे की हत्या के आरोपी ने वारदात को अंजाम देने से पहले मोनिका के आने-जाने की पूरी टोह ली। उसने हत्या करने से पहले महिला का यौन उत्पीड़न भी किया। पुलिस के अनुसार राजकुमार सिंह ने स्वीकार किया कि उसने मोनिका को उनके अपार्टमेंट के भीतर बेड से बांधा और फिर उनको पॉर्न फिल्म का वीडियो देखने के लिए मजबूर किया। पंजाब के रहने वाले 21 वर्षीय सिंह को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर बीती रात गोवा लाया गया। पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और उन्होंने आरोपी को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पिछले दिनों मोनिका अपने फ्लैट में मृत पाई गईं थी। पुलिस ने उनके कथित हत्यारे का पता लगाया और बेंगलुरु के एक होटल से गिरफ्तार किया। वह महिला के एटीएम कार्ड से पैसा निकालने के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़ा। उसने महिला को यातना देने के दौरान उससे कार्ड के पिन मालूम कर लिए थे। आरोपी सुरक्षा गार्ड था और उस परिसर में काम कर चुका था जहां घुरदे रहती थी।

पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने ‘दलाली’ वाले बयान को लेकर सोमवार को राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन लोगों ने रक्षा सौदे में ‘लाभ कमाने पर ध्यान केंद्रित किया’ वे शब्द का अर्थ पूरी तरह समझते हैं और भाजपा सेना की ‘वीरता’ का इस्तेमाल चुनावों के लिए नहीं करना चाहती। कांग्रेस शासन के दौरान विभिन्न रक्षा घोटाले की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जब वह रक्षा मंत्री बने तो कई सौदे में उन्होंने ‘दलाली’ पाया। पर्रिकर ने कहा, ‘जब मैं मंत्री बना और इस पर गौर किया तो मुझे महसूस हुआ कि पनडुब्बी सौदे में दलाली और घोटाले हुए फिर (अगस्तावेस्टलैंड) हेलीकॉप्टर सौदे में दलाली हुई। पिलाटस प्रशिक्षण विमान (सौदे) में दलाली के आरोप हैं। इसके बाद एम्बेअर विमान है। जिन लोगों ने पूरी तरह दलाली पर ध्यान केंद्रित किया वे दलाली शब्द का मतलब समझते हैं।’ पर्रिकर ने कहा, ‘भाजपा सरकार इसे नहीं समझती है, इसलिए हम भारतीय सेना की वीरता का इस्तेमाल किसी भी चुनाव में करने का इरादा नहीं रखते।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए राहुल ने हाल में दिल्ली की एक रैली में कहा था, ‘जिन्होंने हिंदुस्तान के लिए लक्षित हमला किया है, उनके खून के पीछे आप छिपे हैं। उनकी आप दलाली कर रहे हो। ये बिल्कुल गलत है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख