ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: द्रविड़ मुनेत्र कडग़म(द्रमुक) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की अंतिम यात्रा यहां बुधवार कोराजाजी हॉल से फूलों से सजे मिलिट्री वाहन में शुरू हुई। यहीं पर सुबह से उनके पार्थिव शरीर को रखा गया था। 94 वर्षीय दिग्गज राजनीतिज्ञ का पार्थिव शरीर तिरंगे से लिपटा हुआ था जिन्हें अपराह्न् चार बजे से पहले सैन्य कर्मियों ने एक सैन्य वाहन पर रखा। गत पांच दशकों से द्रमुक की अगुवाई करने वाले करुणानिधि अपने पांच कार्यकाल के दौरान 19 वर्षो तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे।

करुणानिधि को अंतिम विदाई

द्रमुक ने पहले कहा था कि करुणानिधि के पार्थिव शरीर को ले जा रहा वाहन तीन किलोमीटर से कम दूरी तय कर मरीना बीच के अन्ना स्क्वायर पहुंचेगा। द्रमुक नेता और करुणानिधि के बेटे एम.के. स्टालिन और पार्टी के नेता सैन्य वाहन के आगे-आगे चल रहे थे। इस अवसर पर हजारों लोग उपस्थित थे। स्टालिन ने महान नेता की अंतिम यात्रा के दौरान लोगों से शांत रहने की अपील की। मरीना बीच पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ करुणानिधि का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्हें 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगी।

चेन्नई: मद्रास हाईकोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के बाद चेन्नई के मरीना बीच पर डीएमके नेता एम. करुणानिधि को दफनाने की इजाजत दे दी। जैसे ही कोर्ट के बाहर आ ए राजा ने इस फैसले को सुनाया करुणानिधि के छोटे बेटे रो पड़े और समर्थकों में खुशी के आंसू छलक उठे। डीएमके की तरफ से जिरह में कहा गया- “हम सभी को 6X6 फीट जमीन चाहिए और कुछ नहीं।” एक तरफ जहां प्रधानमंत्री कलाइंगना को आखिरी विदाई देने के लिए चेन्नई की धरती पर कदम रख रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ मद्रास हाईकोर्ट में डीएमकी की तरफ से एम. करुणानिधि को मरीन बीच पर दफनाने की इजाजत देने की याचिका पर सुनवाई चल रही थी।

कोर्ट में, सत्ताधारी एआईएडीएमके ने कहा कि दफने की जगह यह के नीति का मुद्दा है और इसमें अदालत हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। सरकार ने कहा- “सिर्फ उन्हीं मुख्यमंत्रियों को मरीना बीच पर जगह दी गई जो उस वक्त पद पर आसीन थे।” वहीं इससे पहले डीएमके ने उनका अंतिम संस्कार मरीना बीच पर करने की मांग की थी, जबकि प्रदेश सरकार ने प्रोटोकॉल का हवाला देकर इससे मना किया था। डीएमके की तरफ से यह मांग की गई है कि उन्हें भी अन्य बड़े क्षत्रप नेताओं की तरह वहीं पर दफनाया जाए। जबकि, राज्य सरकार ने कहा कि यह नीति का मुद्दा है और कोर्ट को नीति निर्धारण में दखल नहीं देना चाहिए।

चेन्नई: तमिलनाडु की सत्ताधारी एआईएडीएमके सरकार की तरफ से डीएमके चीफ एम. करूणानिधि के चेन्नई के मरीना बीच पर अंतिम संस्कार करने की इजाजत नहीं मिलने के बाद अब इस पर सुनवाई मद्रास हाईकोर्ट में चल रही है। सत्ताधारी एआईएडीएमके की तरफ से इस मामले में हाईकोर्ट में काउंटर एफिडेविट दायर की गई है। करूणानिधि को मरीना बीच पर अंतिम संस्कार के लिए जमीन देने से इनकार पर मद्रास हाईकोर्ट में पेटिशनर ट्रैफिक के वकील रामास्वामी ने कहा- करूणानिधि को अंतिम संस्कार के लिए जमीन देने से हमें ऐतराज नहीं। एक्टिंग चीफ जस्टिस ने कहा- केस वापल लें। इससे पहले, डीएमके की तरफ से दायर याचिका में मरीना बीच पर करूणानिधि के अंतिम संस्कार की इजाजत मांगी गई।

डीएमके चीफ की तरफ से कार्यवाहक चीफ जस्टिस हुलुवदी जी. रमेश और जस्टिस एस.एस. सुंदर की दो सदस्यी बेंच के सामने डीएमके ने अपनी याचिका दाखिल कर कहा था कि अंतिम संस्कार के लिए मरीना बीच पर इजाजत दी जाए, जहां पर पार्टी संस्थापक सीएन अन्नादुरई और एआईएडीएमके नेता एमजी रामचंद्रन और जे. जयललिता का अंतिम संस्कार किया गया था।

चेन्नई: डीएमके चीफ करुणानिधि का निधन हो गया है। शाम 6 बजकर 10 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को अवकाश सहित 7 दिनों का शोक घोषित किया है। करुणानिधि का बुधवार शाम को मरीना बीच पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। तमिलनाडु की राजनीति के करिश्माई व्यक्तित्व वाले नेता का राजनीतिक जीवन करीब सात दशक लंबा रहा। उनके परिवार में दो पत्नियां और छह बच्चे हैं।

करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ

डॉक्टरों और नर्सों की हमारी टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। विज्ञप्ति के अनुसार हम भारत के कद्दावर नेताओं में से एक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं और परिवार के सदस्यों तथा दुनिया भर में बसे तमिलवासियों का दुख साझा करते हैं। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने शोक जताया है। कोविंद ने ट्वीट किया है कि श्री एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख