ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को द्रमुक अध्यक्ष करुणानिधि को देखने अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में करुणानिधि के बेटे और द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन और द्रमुक सांसद कनिमोई से संक्षिप्त बातचीत की। हैदराबाद से चेन्नई पहुंचे राष्ट्रपति हवाईअड्डे से सीधे कावेरी अस्पताल पहुंचे, जहां करुणानिधि का इलाज चल रहा है। राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक टि्वटर एकाउंट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई।

ट्वीट में लिखा गया ‘चेन्नई में एम करुणानिधि को देखा, कलैगनार परिवार के सदस्यों और डॉक्टरों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।’ कोविंद के साथ राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी थे। ट्विटर पर एक तस्वीर भी शेयर की गई, जिसमें करुणानिधि के परिवार के सदस्यों से राष्ट्रपति बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। करुणानिधि को ब्लड प्रेशर में गिरावट के चलते गत 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बता दें कि रोजाना कई पार्टी के नेता करुणानिधि का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन करुणानिधि की सेहत के बारे में पता करने के लिए कावेरी अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में हालचाल पता करने के बाद मुख्यमंत्री विजयन ने बताया था कि करुणानिधि के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। पिनराई विजयन ने कावेरी अस्पताल में ही एमके स्टालिन और कनिमोझी से भी मुलाकात की थी।

मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी करुणानिधि को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। करूणानिधि को देखने के बाद राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा था कि मैं उनसे मिला, वह ठीक हैं, उनकी हालत स्थिर है। मैं यह देखकर खुश हूं कि उनकी सेहत में सुधार है। वह तमिलनाडु के लोगों की तरह ही बेहद दृढ़ हैं। उनके अंदर तमिलनाडु की भावना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख