ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) प्रमुख करुणानिधि के बीमार होने के बाद पार्टी के 21 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है। द्रमुक ने कहा है कि 21 पार्टी कार्यकर्ताओं की मृत्यु हो गई है जो पार्टी प्रमुख एम करूणानिधि के बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए। द्रमुक ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के मद्देनजर वे कोई कठोर कदम नहीं उठाएं। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ है कि पार्टी के 21 कार्यकर्ताओं की मृत्यु हो गई है जो पार्टी अध्यक्ष करूणानिधि की बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए।

स्टालिन ने कहा कि करूणानिधि चेन्नई के कावेरी अस्पताल में लगातार पांचवें दिन गहन देखभाल में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इन मौतों को लेकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने हालांकि मृतक कार्यकर्ताओं की पहचान का खुलासा नहीं किया। स्टालिन ने अस्पताल से एक बयान के हवाले से कहा कि पार्टी संरक्षक के स्वास्थ्य की स्थिति सामान्य हो रही है और डॉकटर्स का एक दल उनकी निगरानी कर रहा है।

चेन्नई: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कावेरी अस्पताल में द्रमुक चीफ एम. करुणानिधि से मुलाकात की. राहुल गांधी ने चिकित्सकों के साथ ही उनके बेटे और द्रमुक नेता एमके स्टालिन से करुणानिधि के स्वास्थ्य की जानकारी ली। राहुल गांधी ने मुलाकात के बाद कहा, 'मैं यहां आकर करुणानिधि को देखना और उनके साथ खड़ा होना चाहता था। मैंने उनसे मुलाकात की। वह ठीक हैं।' राहुल गांधी ने कहा कि '94 वर्षीय करुणानिधि में तमिलनाडु की आत्मा बसी है। वह एक मजबूत इंसान हैं। उनकी हालत स्थिर है।'

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा, 'उनके (करुणानिधि) साथ हमारे लंबे समय से रिश्ते रहे हैं। सोनिया जी ने करुणानिधि के परिवार को शुभकामनाएं व आदर भेजा है।' राहुल गांधी के साथ तमिलनाडु कांग्रेस के प्रमुख सू थिरूनावुक्कारासर और पार्टी नेता मुकुल वासनिक थे। दोपहर बाद यहां पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष कड़ी सुरक्षा के बीच हवाई अड्डे से सीधे अलवरपेट के कावेरी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन और दूसरे वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगवानी की।

चेन्‍नई: अस्‍पताल में भर्ती तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके के प्रमुख एम करुणानिधि की हालत रविवार को कुछ समय के लिए बिगड़ गयी लेकिन इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। कावेरी अस्पताल ने करुणानिधि का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा है, ‘‘द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि की हालत कुछ समय के लिए अत्यंत नाजुक हो गई थी, लेकिन इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। उनकी सेहत पर विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल लगातार नजर रखे हुए हैं और उनका इलाज जारी है।’’

सूत्रों के अनुसार रविवार को उनकी हालत और बिगड़ गई। करुणानिधि के परिवार के लोग चेन्‍नई के अस्‍पताल में मौजूद हैं, जहां पूर्व मुख्‍यमंत्री को शुक्रवार को भर्ती कराया गया था। साथ ही अस्‍पताल के बाहर उनके समर्थक भी बड़ी संख्‍या में मौजूद हैं। मुख्‍यमंत्री ई पलानीस्‍वामी अपनी कोयंबटूर यात्रा बीच में ही छोड़कर चेन्‍नई पहुंच रहे हैं। अस्‍पताल में भर्ती कराए जाने के बाद से रविवार की सुबह पार्टी द्वारा पहली बार 95 वर्षीय नेता की तस्‍वीर जारी की गई।

चेन्नई: ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी के पूर्व नेता टीटीवी दिनाकरन की कार पर कुछ लोगों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया। ये घटना रविवार सुबह की है। हमले में दिनाकरन का ड्राइवर, फोटोग्राफर और उनकी कार के पास खड़ा एक ऑटो वाला घायल हो गया है। हालांकि गनीमत रही की जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दिनाकरन गाड़ी में मौजूद नहीं थे इसिलए उन्हें कोई चोट नहीं आई। पुलिस के मुताबिक ये हमला परिमालम ने किया है जिन्हें कुछ वक्त पहले ही अम्मा मक्कल कजगम पार्टी से निकाल दिया गया था।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिमालम पार्टी द्वारा उन्हें निकालने जाने पर वह काफी नाराज थे इसलिए उन्होंने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर दिनाकरन के ऊपर हमला करने का प्लान बनाया। पुलिस के मुताबिक परिमालम और उनको ड्राइवर की प्लानिंग थी की इस बम को दिनाकरन के घर में फेंक जाए लेकिन बम में आग तेजी से लगने के कारण उन्होंने दिनाकरन की कार पर ही हमला कर दिया। इस हमलें में दिनाकरन का फोटोग्राफर, ड्राइवर और उनकी कार के पास खड़ा ऑटो ड्राइवर घायल हो गया जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख