ताज़ा खबरें
जिस हॉस्पिटल से बच्चा चोरी हो, उसका लाइसेंस रद्द करो: सुप्रीम कोर्ट
गड़े मुर्दे मत उखाड़ो भारी पड़ेगा, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ: सुमन
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे

हैदराबाद: कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का विरोध करते हुए हैदराबाद के भाजपा विधायक टी. राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी कर दी, जिससे बवाल मच गया है। सोमवार रात से ही हैदाराबाद कई थानों को घेरकर हजारों की संख्या में मुस्लिमों ने नारेबाजी की और भाजपा विधायक को गिरफ्तार करने की मांग की थी। पुलिस ने इस पर ऐक्शन लेते हुए टी. राजा सिंह को अरेस्ट कर लिया है। वहीं इस मसले पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी की भी टिप्पणी सामने आई है। उन्होंने इस मसले पर भाजपा लीडरशिप पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह बयान जानबूझकर दिया गया है और भाजपा के हाईकमान की सहमति से ऐसा हुआ है।

ओवैसी ने कहा, 'भाजपा के विधायक ऐसी ही भाषा बोलते हैं। भाजपा देश के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ देना चाहती है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय को भी गलत नारे नहीं लगाने चाहिए। सिर तन से जुदा का नारा लगाना गलत है। ऐसा बयान जानबूझकर दिया गया है। भाजपा मुसलमानों से नफरत करती है और यह जो बयान है, वह नूपुर शर्मा की टिप्पणी का ही विस्तार है।'

उन्होंने कहा कि भाजपा हैदाराबाद में निवेश को बंद कराना चाहती है। इसीलिए विधायक से इस तरह का बयान दिलाया गया है। मुस्लिमों की ओर से सिर तन से जुदा के नारे पर भी बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि कानून को आप अपने हाथ में नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि ऐसा करना गलत है और कानूनी एजेंसियों को ही सारे फैसले लेने चाहिए।

इस मामले पर भी कानून के दायरे में रहकर ही ऐक्शन होना चाहिए। यही नहीं उन्होंने टी. राजा सिंह को गिरफ्तार किए जाने पर तेलंगाना की सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सही फैसला लिया गया है। बता दें कि टी. राजा सिंह ने गिरफ्तारी से पहले इस मसले पर सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि मुनव्वर फारूकी ने मेरे भगवान राम और माता सीता का अपमान किया था। मैंने उसे जवाब देते हुए टिप्पणी की थी और किसी का नाम नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखना चाहिए कि ऐक्शन का रिएक्शन होता है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख