ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

हैदराबाद: तेलंगाना के आईटी मंत्री केटी रामाराव ने शनिवार को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले पार्टी पर निशाना साधा है। भाजपा आज हैदराबाद में बैठक करने वाली है। ऐसे में बैठक से पहले हैदराबाद के भव्य कार्यालय भवनों की तस्वीरें शेयर करते हुए केटीआर ने राष्ट्रीय पार्टी पर कटाक्ष किया। राव ने ट्वीट में भाजपा का नाम नहीं लिया, लेकिन अपने ट्वीट में उन्होंने "व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी कार्यकारी परिषद की बैठक" और "झुमला जीवी" जैसे शब्दों का उपयोग किया, जिससे उनका अर्थ स्पष्ट हो गया। बता दें कि "व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी" एक ऐसा शब्द है, जो अफवाह फैलाने या मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर फेक जानकारी के प्रसार के लिए उभरा है। इस शब्द का इस्तेमाल अक्सर विपक्षी दलों द्वारा भाजपा पर तंज कसने के लिए किया जाता है।

केटीआर जो तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं ने भी आने वाले भाजपा नेताओं को तेलंगाना सरकार द्वारा लागू की जा रही सर्वोत्तम प्रथाओं और योजनाओं को सीखने की सलाह दी। राव ने ट्वीट में कहा, "हमारी दम बिरयानी और ईरानी चाय का आनंद लेना न भूलें।"

18 साल बाद हैदराबाद में कार्यकारिणी की बैठक

बता दें कि 2 और 3 जुलाई को भाजपा हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करेगी। तेलंगाना भाजपा के प्रवक्ता एनवी सुभाष ने मीडिया को बताया, "18 साल बाद, हैदराबाद में एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का आयोजन किया जा रहा है। शहर को सजाया गया है। राष्ट्रीय नेता, सीएम और अन्य नेता 119 निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, यहां 3 जुलाई को एक विशाल जनसभा होनी है। जनसभा में हमें हजारों लोगों के आने की उम्मीद है।''

पार्टी का विस्तार बैठक का मुख्य एजेंडा

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार पार्टी का विस्तार बैठक का मुख्य एजेंडा होगा। सूत्रों ने कहा कि वे उन क्षेत्रों पर भी चर्चा करेंगे जहां अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को शामिल करने की जरूरत है। गौरतलब है कि हैदराबाद में भाजपा की यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है, जब पार्टी तेलंगाना में अपने पैर पसारने की पुरजोर कोशिशों में लगी हुई है। इधर, भाजपा को चुनौती देने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के एक व्यापक गठबंधन को स्वरूप देने का प्रयास कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख