ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

हैदराबाद: तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू तेलंगाना विधानसभा के चुनावों में टीआरएस को हराने के लिए प्रचार की कमान संभालेंगे। राज्य में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होना है। तेलंगाना में नायडू का प्रचार करना दिलचस्प होगा। क्योंकि आंध्र प्रदेश से विभाजन के वक्त आर्थिक व राजनीतिक रूप से दोनों हिस्सों में काफी कड़वाहट देखने को मिली थी। साथ ही राजनीति विश्लेषकों का भी मानना है कि यह देखना दिलचस्प होगा की क्या आंध्र के नेता का पड़ोसी राज्य में जादू चल पाएगा या नहीं।

वहीं टीआरएस के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के सीआर राव ने अपनी हाल की रैलियों में नायडू विरोधी और आंध्र विरोधी बयान दिए हैं। माना जा रहा है नायडू के प्रचार करने से ग्रेटर हैदराबाद क्षेत्र में टीडीपी को जीतने में मदद मिलेगी। इस क्षेत्र में 24 विधानसभा सीट हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में आंध्र प्रदेश से प्रवासित लोगों की एक बड़ी आबादी है। एक टीडीपी नेता ने बताया हमारा लक्ष्य तेलंगाना में टीआरएस को हराना है।

टीडीपी के वरिष्ठ नेता ई पेड्डी रेड्डी ने कहा कि महागठबंधन के साथ सीटों का समझौता होने के बाद आने वाले दिनों में चंदबाबू नायडू के प्रचार करने की तारीख तय की जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख