कामरेड्डी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि तेलंगाना में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो किसानों के दो लाख रुपये तक के कृषि कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवकों को 3000 रुपये का भत्ता देंगे। कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को निशाना बनाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि तेलंगाना में बीते चार सालों के दौरान 4,500 किसानों ने खुदकुशी की। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रदेश दो लाख करोड़ के कर्ज में घिरा है।
तेलंगाना में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केसीआर ने किसानों और उनकी समस्याओं की अनदेखी की लेकिन जनता के 300 करोड़ रुपये प्रदेश की राजधानी में राजसी बंगले के निर्माण पर किया। वह मुख्यमंत्री आवास प्रगति भवन के संदर्भ में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि भाजपा और केसीआर में दोस्ती है और राव भाजपा के किसी भी फैसले का समर्थन करते हैं। केसीआर ने प्रदेश को कर्ज में धकेल दिया।
एक लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा
राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश में सत्ता में आते ही एक साल के अंदर एक लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा। गांधी ने आरोप लगाया कि राव ने भीमराव आंबेडकर के नाम पर रखी गई परियोजना का नाम बदलकर उनका अपमान किया है।
जनजातीय अधिकार विधेयक लागू करेंगे
निर्मल जिले के भैंसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस जब भी केंद्र और राज्य में सत्ता में आएगी तो वह जनजातीय अधिकार विधेयक और भूमि अधिग्रहण कानूनों का अक्षरश: लागू करेगी। भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि हमले होने के डर से देश में महिलाएं अब बाहर निकलने से डरती हैं।
गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा जिसे देशभक्ति के प्रतीक के तौर पर पूजती है उन स्वतंत्रता सेनानी ने ऐसे वक्त ब्रिटिश सरकार को खत लिखकर खुद को रिहा करने का अनुरोध किया था जब महात्मा गांधी सरीखे नेता जेल में थे। उन्होंने कहा कि देश में फिलहाल दो विचारधाराएं हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, एक विचारधारा नफरत की है और दूसरी प्यार बांटने की है।