ताज़ा खबरें
बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा महागठबंधन
बंगाल में दिसंबर तक काम कर सकेंगे शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
ऐसे लोकतंत्र की कल्पना नहीं की थी, जहां जज कानून बनाएंगे: धनखड़
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून पर सरकार को दिया सात दिन का वक्त

नई दिल्ली: एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को ‘देशद्रोही’ बताता हुआ और उनपर ‘भारत माता का अपमान’ करने के आरोप वाला पोस्टर अशोक रोड पर बुधवार को उनके आधिकारिक निवास के गेट के सामने लगा हुआ मिला। कथित तौर पर हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने रात में सात बजे के करीब ये पोस्टर लगाए। पोस्टर को तुरंत हटा दिया गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए क्योंकि ओवैसी से वे खफा हैं जिन्होंने कहा है कि वे ‘वंदे मातरम’ नहीं कहेंगे। देश में गद्दारों के लिए कहीं जगह नहीं होनी चाहिए। पुलिस ने कहा है कि पोस्टरों के बारे में सूचना मिली है और वे मामले की जांच कर रहे हैं।

नई दिल्ली: कैंपस में विवादास्पद कार्यक्रम में कथित भूमिका के लिए कारण बताओ नोटिस का सामना कर रहे जेएनयू छात्रों ने फैसला किया है कि विश्वविद्यालय के जांच पैनल की रिपोर्ट वे स्वीकार नहीं करेंगे और इसी के हिसाब से अपना जवाब देंगे। आज (बुधवार) यहां देर रात तक चली जेएनयू छात्रों की परिषद बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया। परिषद के एक सदस्य ने कहा, जांच रिपोर्ट अनुचित जांच प्रक्रिया पर आधारित है। हम इसके तथ्यों को स्वीकार नहीं करते। इसी के अनुसार कारण बताओ नोटिस का जवाब भेजा जाएगा

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को तीनों नगर निगमों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उनके कर्मचारियों का फरवरी महीने की तनख्वाह का 21 मार्च तक भुगतान कर दिया जाए। न्यायमूर्ति जी. रोहिणी और न्यायमूर्ति जयंत नाथ की पीठ ने यह निर्देश तब जारी किया जब सफाई कर्मचारियों सहित विभिन्न कर्मचारियों की ओर से पेश वकील ने अदालत से कहा कि इन लोगों को फरवरी महीने का वेतन नहीं मिला है। इस बीच निगमों के वकील ने इस संबंध में निर्देश हासिल करने के लिए वक्त मांगा कि कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया गया है या नहीं। निगमों के वकील के पास इस बात की सूचना नहीं होने पर पीठ ने कहा, 'वह निर्देश सुनना नहीं चाहती।' पीठ ने कहा, 'आप (निगम) क्या कर रहे थे? मामला आज के लिए सूचीबद्ध था और आप कह रहे हैं कि आप निर्देश मांगेंगे। सभी को वेतन नहीं मिलने की जानकारी है।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (बुधवार) भाजपा पर ताजा हमला करते हुए उसे ‘सबसे अधिक राष्ट्र-विरोधी’ करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि वह जेएनयू परिसर में भारत-विरोधी नारे लगाने वालों का बचाव कर रही है। केजरीवाल ने आज सुबह ट्वीट किया, ‘भाजपा सबसे अधिक राष्ट्र-विरोधी है। राष्ट्र-विरोधी नारे लगाने वालों को वह क्यों बचा रही है?’ नौ फरवरी को जेएनयू परिसर में विवादित समारोह में भड़काऊ नारे लगाने के बारे में जेएनयू के एक पैनल द्वारा रिपोर्ट दिये जाने के बाद केजरीवाल ने भाजपा पर हालिया हमला किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि समारोह में बाहरी लोगों के एक समूह ने भड़काऊ नारेबाजी की थी। 29 फरवरी को हैदराबाद पुलिस द्वारा उनके खिलाफ देशद्रोह के आरोप के तहत एक एफआईआर में नाम शामिल किये जाने के बाद केजरीवाल ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ‘बड़े देशभक्त’ हैं और दावा किया था कि भाजपा जेएनयू मामले में ‘असली गद्दारों’ को गिरफ्तार कर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को नाराज नहीं करना चाहती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख