ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान हुआ। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था। मतदान शाम 6 बजे समाप्त हुआ, लेकिन इससे पहले मतदान केंद्र पहुंच कर कतार में लग चुके मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

सबसे अधिक 63.83% मतदान उत्तर-पूर्वी जिले में हुआ दर्ज

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार शाम पांच बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। दिल्ली में लगभग 1.56 करोड़ मतदाता हैं। सबसे अधिक मतदान उत्तर-पूर्वी जिले में 63.83  प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि सबसे कम मतदान नई दिल्ली जिले में 54.37 प्रतिशत दर्ज किया गया।

अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 66.68 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि करोल बाग में सबसे कम 47.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक कुल 33.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली में 39.81 फीसदी हुआ है। वहीं सबसे कम मतदान सेंट्रल दिल्ली में 29.74 प्रतिशत हुआ है। वहीं मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं सबसे कम 25.01 प्रतिशत वोटिंग करोल बाग में हुई है।

आप बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हैं: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ये तो हद हो गई. रिलीवर को कैसे अंदर नहीं जाने दोगे? अंदर वाले बूथ एजेंट को अगर टॉयलेट जाना है तो क्या उसे बंदी बनाकर रखोगे? उसकी जगह रिलीवर तो जाएगा। ये तो ह्यूमन राइट्स वोएलेशन है। आप बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो?

वाल्मीकि समाज के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है: संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "दिल्ली में वाल्मीकि समाज के नेताओं, लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी दिल्ली में आज (05 फरवरी) यानि बुधवार सुबह सात बजे से सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। दिल्लीवासियों ने वोट डालना शुरू कर दिया है। उधर, दिल्ली पुलिस ने चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। आज राजधानी दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है और सभी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, मतदान आपकी लोकतांत्रिक शक्ति है। अपने उज्ज्वल भविष्य और दिल्ली की खुशहाली के लिए मतदान जरूर करें।

सीएम आतिशी ने वोट डालने से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की

दिल्ली की सीएम और कालकाजी विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने, "मैंने कालका मैया का आशीर्वाद लिया है। मुझे विश्वास है कि दिल्ली के लोग धर्मयुद्ध में काम, सच्चाई, अच्छाई को अपना वोट जरूर देंगे।"

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन पांच फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश शहर के सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के कार्यालयों पर लागू होगा।

सरकारी और निजी क्षेत्र के कार्यालयों पर लागू

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने कहा, "दिल्ली विधानसभा के आम चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के अधीन सभी सरकारी कार्यालयों, स्थानीय और स्वायत्त निकायों व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में पांच फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।"

दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी। पिछले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख