ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कई मामलों का सामना कर रहे पश्चिम बंगाल की बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह को 28 मई तक के लिए गिरफ्तारी से राहत दी है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंसा आम हो गई है और बिना किसी मुद्दे के कुछ लोग लड़ते हैं। इससे पहले बुधवार सुबह ही कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर गौर किया था और बैरकपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह के खिलाफ दर्ज कई मामलों में गिरफ्तारी से बचने संबंधी उनकी याचिका पर सुनवाई पर बुधवार को सहमति जताई थी।

न्यायमूर्ति अर्जुन मिश्रा और न्यायमूर्ति एम आर शाह की अवकाश पीठ ने भाजपा नेता की याचिका पर संज्ञान लिया कि उन्हें गिरफ्तारी से छूट दी जाए क्योंकि वह पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में गुरुवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान मौजूद रहना चाहते हैं। पीठ भाजपा उम्मीदवार की याचिका पर बुधवार साढ़े 12 बजे सुनवाई करने पर सहमत हुई थी। पीठ ने कहा, 'वहां हिंसा हो रही है। आप (सिंह के वकील) इससे भली भांति वाकिफ हैं।'

कोलकाता: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कोलकाता स्थित निवास पर उनसे मुलाकात की। तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख नायडू ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी से उनके कालीघाट स्थित आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं की बैठक में विपक्षी पार्टियों के चुनाव बाद गठबंधन पर चर्चा होने की उम्मीद है। बता दें कि इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वह 23 मई यानी मतगणना के दिन तक गैर-भाजपा गठबंधन के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगे।

तेलुगू देशम पार्टी प्रमुख ने कहा कि वह अपना प्रयास जारी रखेंगे और इसे एक तर्कसंगत निष्कर्ष तक ले जाएंगे। चंद्रबाबू नायडू बीते दो दिनों के दौरान संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी नेताओं से मिल चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मैं सभी से मिला, ताकि सामूहिक फैसला लिया जा सके। मैं अपना प्रयास 23 मई तक जारी रखूंगा।' नायडू ने दोहराया कि एग्जिट पोल फिर समय और लोगों की नब्ज को पकड़ने में विफल रहा है।

कोलकाता: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के एक दिन बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू यहां सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) अध्यक्ष 23 मई को लोकसभा परिणाम से पहले भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के अपने प्रयासों के तहत ममता से मुलाकात करेंगे। एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया, ‘‘नायडू आज (सोमवार) दोपहर बाद पश्चिम बंगाल सचिवालय में ममता बनर्जी के साथ बैठक करेंगे। दोनों ‘महागठबंधन’ की रणनीतियों पर वार्ता करेंगे।’’

सूत्र ने बताया कि ऐसी संभावना है कि वह ममता के साथ वार्ता के दौरान सप्ताहांत में नयी दिल्ली में अन्य दलों के नेताओं के साथ हुई अपनी बैठकों के बारे में जानकारी देंगे। नायडू ने रविवार को सोनिया गांधी, राहुल गांधी, नेशनल कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी से बातचीत की।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार शाम जारी ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुसार एक बार फिर भाजपा नीत राजग बहुमत से केन्द्र में सरकार बनाएगा। वहीं, पश्चिम बंगाल में भाजपा को पिछली बार के मुकाबले फायदा होता दिख रहा है। रिपब्लिक टीवी-सीवोटर की मानें तो बंगाल में एनडीए को 18-26, टीएमसी- 13-21 और यूपीए को तीन सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, टाइम्स नाऊ-वीएमआर सर्वे में भाजपा को 11, कांग्रेस को दो, टीएमसी को 28 और अन्य को शून्य सीटें मिल सकती हैं। एग्जिट पोल आने के बाद ममता बनर्जी ने बयान दिया है।

ममता बनर्जी ने कहा है कि वह एग्जिट पोल के गॉसिप पर विश्वास नहीं करती हैं। उन्होंने कहा कि योजना हजारों ईवीएम में हेरफेर करने या बदलने की है। मैं सभी विपक्षी दलों से एकजुट, मजबूत होने की अपील करती हूं। हम इस लड़ाई को एक साथ मिलकर लड़ेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक चला। वोटों की गिनती और साथ ही परिणामों की घोषणा 23 मई को होनी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख