ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल): बिहार के पटना से असम में गुवाहाटी जा रही कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वही छह अन्य लोग घायल है। एक्सप्रेस ट्रेन बिहार के राजेन्द्र नगर टर्मिनल से गुवाहाटी जा रही थी। यह हादसा अलीपुरद्वार के निकट सिमुलतला स्टेशन के पास हुआ है। ट्रेन दुर्घटना उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार रेलवे डिविजन मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर शामुकतला रोड स्टेशन पर रात करीब नौ बजे हुआ। ट्रेन कटिहार से मंगलवार को दिन में 11.40 मिनट पर रवाना हुई थी। प्रारंभिक खबरों के मुताबिक, ट्रेन हादसे में लगभग 15 लोग घायल हुए थे, जिन्हें अलीपुरद्वार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि घायलों के बारे आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। देर रात तक एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों और राहत ट्रेन को रवाना किया गया है।

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के कारणों की जांच कराई जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख