ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

पटना: रेलवे परीक्षा में धांधली और बवाल के विरोध में आज बिहार में विपक्ष ने बंद बुलाया है। बंद में छात्र संगठनों को महागठबंधन का साथ मिला है। वहीं कोचिंग संचालक फैज़ल खान ने छात्रों से प्रदर्शन न करने की अपील की है। पूरे बिहार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने आज पूरे बिहार में सड़कें जाम कीं, ट्रेनें रोकीं और टायर जलाए। बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी परीक्षा के नतीजों में अनियमितता को लेकर छात्रों ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है।

लेफ्ट के छात्र संगठन एआईएसए की ओर से बुलाए गए बंद को बिहार की विपक्षी पार्टियों का भी समर्थन है। जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भी छात्रों के समर्थन में ट्वीट किया है। बंद को देखते हुए राज्य में सुरक्षा के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है। बिहार और रेलवे पुलिस ने इसके लिए पूरी तैयारी कर रखी है।

इस बीच पटना के मशहूर टीचर ख़ान सर ने एक वीडियो जारी कर छात्रों से किसी प्रकार का प्रदर्शन नहीं करने की अपील की है।

पटना: आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी बिहार में कई जगहों पर छात्रों ने प्रदर्शन किया और इस दौरान एक ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। आक्रोशित छात्रों ने यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन को आग लगा दी। ट्रेन में लगी आग को काबू में पाने के लिए फायर बिग्रेड की टीम को मौके पर पहुंचना पड़ा। पुलिस छात्रों को शांत करने की कोशिश कर रही है। लेकिन आक्रोशित छात्रों पुलिस के नियंत्रण से भी बाहर हैं। वहीं दूसरी ओर गया रेलवे स्टेशन परिसर में चलती ट्रेन पर छात्रों ने जमकर पथराव किया।

उग्र छात्रों ने कई ट्रेनों को निशाना बनाया और श्रमजीवी एक्सप्रेस को भी भारी क्षति पहुंचाई। वहीं जहानाबाद में छात्रों ने रेल ट्रैक को जाम किया और फिर पीएम मोदी का पुतला जलाया। साथ में ही सरकार विरोधी नारे लगाए। पुलिस ने छात्रों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन इसमें विफल रही। दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड के नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (आरआरबी एनटीपीसी) परीक्षा के परिणाम में कथित गड़बड़ी को लेकर ये विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

पटना: रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए बिफरे छात्रों ने बिहार के अलग-अलग जिलों में जमकर हंगामा किया। दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर बक्सर और बिहार शरीफ में छात्रों के हुजूम ने रेलवे ट्रैक जाम कर हंगामा किया तो मुजफ्फरपुर में गोंदिया एक्सप्रेस को रोक दिया। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागने के साथ लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया।

मंगलवार सुबह छात्रों ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक जाम कर केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पटना-वाराणसी रेल खंड पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई। दो ट्रेनें स्टेशन पर खड़ी रहीं। इटाढ़ी गुमटी पर भी एक ट्रेन खड़ी थी। बिहार शरीफ स्टेशन पर छात्रों का हुजूम ट्रैक पर खड़ा हो गया। इससे दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक आउटर सिग्नल पर खड़ी रही।

दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रैक पर जगह-जगह ट्रेनें खड़ी हो गईं। कई ट्रेनों का रूट बदला गया तो कई का परिचालन घंटों बाद हुआ।

पटना: बिहार में लंबे समय से (कुछ अवधि को छेड़कर) जेडीयू और भाजपा की गठबंधन सरकार है। भाजपा इसे डबल इंजन की सरकार के तौर पर प्रचारित करती रही है लेकिन हाल के दिनों में शायद ही कोई दिन ऐसा रहा हो जब बिहार में एनडीए सरकार के दो प्रमुख घटक दलों- जनता दल यूनाइटेड और भाजपा के नेता किसी ना किसी मुद्दे पर एक दूसरे से ज़ुबानी जंग में न उलझे हों। ताज़ा घटनाक्रम में विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह और बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल आमने-सामने हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने यह कह कर विशेष राज्य के दर्जे की मांग को ख़ारिज कर दिया कि इसका कोई प्रावधान नहीं हैं। जायसवाल ने कहा कि कई राज्य ऐसी मांग कर रहे हैं लेकिन अब ऐसा प्रावधान नहीं रहा। विशेष आर्थिक सहायता देने का फैसला अब राष्ट्रीय विकास परिषद करती है। जायसवाल ने कहा कि जिन-जिन राज्यों के मुख्यमंत्री ऐसे पैकेज की मांग कर रहे हैं, वे सभी प्रधानमंत्री से मिलें। जायसवाल ने कहा कि अगर राज्य के मुख्यमंत्री डेलीगेशन लेकर प्रधानमंत्री से मिलेंगे तो वह भी उसमें शामिल होना चाहेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख