ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

पटना: बिहार विधानसभा में सोमवार को अजीब वाकया देखने को मिला। जब यहां विधानसभा के अंदर सीएम नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के बीच जमकर कहासुनी हो गई। आखिरकार नीतीश को कहना पड़ा कि, सदन ऐसे नहीं चलेगा यह संविधान से ही चलेगा। दरअसल, यह पूरा मामला लखीसराय में हुई एक घटना से जुड़ा हुआ है।

नीतीश ने कहा- सदन ऐसे नहीं चलेगा

कुछ दिन पहले लखीसराय में सरस्वती पूजा के दौरान पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था। युवक पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का आरोप था। कथित तौर पर गिरफ्तार व्यक्ति स्पीकर विजय सिन्हा का करीबी है। स्पीकर का कहना है कि इस घटना में पुलिस खानापूर्ति कर रही है और जानबूझ कर उसे फंसाया जा रहा है। नीतीश कुमार ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, हमारी सरकार न तो किसी को बचाती है और न ही फंसाती है।

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में तीन मार्च 2022 (गुरुवार) की देर रात भयंकर विस्‍फोट हुआ। जोरदार धमका होने के कारण पूरे शहर में उसकी गूंज सुनाई दी। घटना में कई मकान ध्‍वस्‍त हो गए हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार दर्जन भर लोग जख्‍मी हैं। साथ ही 12 लोगों के मारे जाने की भी की भी सूचना है। जिस इलाके में यह हासदा हुआ, वहां की बिजली काट दी गई है।

जानकारी के अनुसार, तातारपुर थानाक्षेत्र के काजवलीचक स्थित नवीन आतिशबाज के घर गुरुवार की रात 11.30 बजे हुए भीषण धमाके में दो मंजिले मकान के परखचे उड़ गए। पूरा मकान जमींदोज हो गया। धमाके में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। मकान के मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है।

धमाके की तीव्रता इतनी थी कि दो मंजिले मकान के अलावा धमाके की सीधी जद में तीन और मकान आ गए। विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि घटनास्थल से चार किलोमीटर की परिधि में आने वाले मकान में मौजूद लोगों ने तेज झटके वाले भूकंप के झटके महसूस किए।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए उनकी उम्मीदवारी पर चर्चा किए जाने को लेकर एक बार फिर आश्चर्य व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि उनके मन में ऐसी कोई आकांक्षा नहीं है।

बिहार में पूर्ण नशामुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह से मुक्ति के लिए जमुई जिले के श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित समाज सुधार अभियान में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के संबंध में पत्रकारों के प्रश्न का जवाब देते हुये कुमार ने कहा, ‘‘ऐसी कोई बात नहीं है। मुझे आश्चर्य है कि ऐसी बात कैसे उठी। हमारे मन में ऐसी कोई आकांक्षा नहीं है। इन सबसे मेरा कोई लेना देना नहीं है। कहीं कोई बात नहीं हुई है। न हमको ऐसी बातों में रूचि है और न ही मेरा समर्थन है।” उन्होंने कहा, ‘‘हम अपना काम कर रहे हैं। समाज सुधार, विकास, समाज में प्रेम, भाईचारे का भाव हो, सब मिलकर चलें, हमारी दिलचस्पी इसी में है।''

राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा था कि अगर कुमार भाजपा के साथ संबंध तोड़ लेते हैं तो शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी देश के सर्वोच्च पद के लिए जदयू नेता के समर्थन के लिए तैयार है।

पटना: नीतीश कुमार ने 26 साल बाद माना है कि उन्होंने चारा घोटाले में याचिकाकर्ता बनने से इंकार कर दिया था और उनका इससे कोई लेना देना नहीं है। चारा घोटाले की जांच के 26 साल बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को माना कि जब इस मामले में 1996 में पीआईएल दायर हो रही थी तब उन्होंने याचिकाकर्ता बनने से इंकार कर दिया था। नीतीश ने कहा कि न हम केस किए थे, न कुछ किया है और कई सारे मामले दायर करने वाले अब लालू यादव के साथ हैं।

हालांकि नीतीश कुमार ने इससे पूर्व भी लालू यादव के साथ गठबंधन के समय कहा था कि चारा घोटाले के मामले से उनका कोई सम्बंध नहीं है। लेकिन जब सोमवार को लालू यादव को सजा मिलने की खबर आई तो नीतीश ने प्रतिक्रिया देते हुए सारी बातें औपचारिक रूप से ऑन रिकॉर्ड विस्तार से कहीं। नीतीश ने माना कि जब केस किया जा रहा था और लोग उनके पास आए, लेकिन उन्होंने ये कहकर मना कर दिया कि यह सब मेरा काम नहीं है। बाकी लोग केस किए, कुछ लोग इधर हैं और कुछ उधर हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख