ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

पटनाः बिहार में महागठबंधन सरकार का गठन हो चुका है, लेकिन अब सरकार को फ्लोर टेस्ट पास करना है। आज विधानसभा में नीतीश कुमार विश्वास मत पेश करेंगे. नीतीश कुमार बीजेपी का दामन छोड़ महागठबंधन के साथ सरकार बना चुके हैं। आज विधानसभा में उनकी नयी सरकार को विश्वासमत हासिल करना है। नीतीश कुमार पहले ही सरकार के पास पर्याप्त बहुमत का दावा कर चुके हैं। लेकिन आज सदन के अंदर शक्ति परीक्षण की घड़ी है। इसके लिए विधानसभा की विशेष बैठक बुलायी गई है। 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी।

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा उनके खिलाफ सत्तारूढ़ महागठबंधन के विधायकों के अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद इस्तीफा देने से इनकार करने के बीच, प्रदेश में नवगठित सरकार के विश्वास मत हासिल करने के लिए बुधवार को बुलाए गए सदन के विशेष सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़कर सात पार्टी के महागठबंधन के साथ मिलकर 10 अगस्त को प्रदेश में नई सरकार बना ली।

पटनाः राजद एमएलसी और लालू यादव के करीबी सुनील कुमार सिंह के आवास पर सीबीआई ने छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई के अधिकारी उनके आवास की तलाशी ले रहे हैं। बता दें, सुनील कुमार सिंह बिस्कोमान के अध्यक्ष भी हैं। सुनील कुमार सिंह के आवास के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई है। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने नौकरी घोटाले में कथित जमीन को लेकर छापेमारी की है। इसके अलावा बिहार में अन्य ठिकानों पर भी सीबीआई की कार्रवाई की खबर आ रही है।

इस मामले में सीबीआई ने तीसरी बार बिहार में छापेमारी की है। इससे पहले राजद के पूर्व विधायक और लालू यादव के ओएसडी भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। उनके कई ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी। वहीं सीबीआई के छापे पर एमएलसी सुनील सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया है। उन्होंने इस छापे को राजनीति से प्रेरित बताया। कहा, यह जानबूझकर किया जा रहा है। इसका कोई मतलब नहीं है। वे यह सोचकर ऐसा कर रहे हैं कि डर के मारे विधायक उनके पक्ष में आएंगे।

पटनाः बिहार विधानसभा में बुधवार को एक अजीब तरह का राजनीतिक और थोड़ा-बहुत संवैधानिक संकट खड़ा होने वाला है क्योंकि स्पीकर विजय सिन्हा ने इस्तीफा देने से मना करते हुए सत्ता पक्ष के विधायकों के द्वारा खुद के खिलाफ दिए गए अविश्वास प्रस्ताव को नोटिस को खारिज कर दिया है। विधानसभा का विशेष सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है जिसमें पहले दिन नीतीश सरकार को बहुमत साबित करना है। विजय सिन्हा एनडीए सरकार में स्पीकर चुने गए थे जो भाजपा के टिकट पर विधायक हैं।

विजय सिन्हा ने कहा है कि वो इस्तीफा नहीं देंगे और बुधवार को नीतीश कुमार की सरकार के विश्वासमत परीक्षण के दौरान सदन को संचालित करेंगे। माना जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष के अड़ जाने के बाद नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट हंगामेदार हो सकता है क्योंकि सत्ता पक्ष की दलील है कि स्पीकर अपने ही खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को नोटिस कैसे रिजेक्ट कर सकते हैं। सत्ता पक्ष का कहना है कि ऐसी स्थिति में डिप्टी स्पीकर को सदन संचालित करना चाहिए।

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने भर्ती में देरी के विरोध में सोमवार को सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पटना के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट केके सिंह को एक प्रदर्शनकारी को डंडे से बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है, जबकि यह प्रदर्शनकारी हाथ में तिरंगा झंडा थामे हुए है। शिक्षक अभ्यार्थी के प्रदर्शन पर बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव का बयान आया है।

संवाददाताओं से बातचीत करते हुए तेजस्‍वी ने कहा, "अभ्‍यर्थी राजभवन मार्च कर रहे थे। उनके खिलाफ कार्रवाई की हमने तस्‍वीरें देखी है और हमारी इस मामले जिला अधिकारी से बात हुई है। एक विजुअल में एडीएम लाठीचार्ज कर रहे हैं। जो चीजें आज सामने आई है वो गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमने उनसे मामला समझा जांच कमेटी बना दी गई है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।" तेजस्‍वी ने कहा, "आप सब लोग कई दिनों से देख रहे होंगे कि हमारे निवास 10 सर्कुलर रोड पर लोग बड़ी संख्‍या में पहुंच रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख