ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

पटना: महागठबंधन की सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के दो सप्ताह बाद ही त्यागपत्र देने वाले कार्तिक कुमार को अदालत ने जमानत नहीं दी। पटना के दानापुर कोर्ट ने फैसला सुनाया। ऐसे में अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कल ही विभाग बदल कर उन्हें गन्ना उद्योग विभाग सौंपा गया था, जिसके बाद उन्होंने देर शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बाहुबली नेता एवं पूर्व विधायक अनंत सिंह के करीबी कार्तिक वर्ष 2014 के अपहरण के एक मामले में आरोपित हैं।

घटना नवंबर 2014 की है। बताया जाता है कि मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह के कथित चार करोड़ 70 लाख रुपये लेकर बिल्डर राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह फरार चल रहा था। इस बीच अनंत सिंह को इस बात की खबर मिली कि राजू बिल्डर अपने बिहटा स्थित पैतृक गांव में आया हुआ है। राजू बिल्डर की गांव में होने की सूचना के बाद अनंत सिंह छह गाड़ियों के काफिले के साथ बिहटा पहुंच गए और राजू बिल्डर को अपनी गाड़ी में बिठाया और पटना की और लौटने लगे। लेकिन इस दौरान राजू के समर्थकों ने जमकर बवाल मचाया।

पटना: नीतीश से मिलने पटना आए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मीडिया से बात की। पत्रकारों ने जब नीतीश कुमार को विपक्षी दलों की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाने संबंधी सवाल पूछा तो राव ने कहा कि नीतीश देश के जाने-माने उत्तम नेता हैं। जब सभी विपक्षी दलों के साथ समर्पित रूप से बैठेंगे तब उम्मीदवार भी तय करेंगे। फिर जैसे ही पत्रकारों ने दूसरा सवाल करना चाहा तो नीतीश कुमार अपनी सीट से खड़े हो। उनके साथ तेजस्वी भी उठ गए। नीतीश पत्रकारों की ओर मुस्कुराते हुए बोले-चलिए अब हो गया। इस घटनाक्रम का वीडियो ट्वीट करके केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रेस कान्फ्रेंस तो हम आज तक नहीं देखे हैं। केसीआर नीतीश को जलील करके चले गए।

नीतीश को कुर्सी से उठते देख तेजस्वी यादव भी खड़े हो गए, लेकिन, केसीआर तब भी बैठे रहे। उन्होंने नीतीश से बैठने का आग्रह किया। वह मीडिया के प्रश्नों का जवाब देने के मूड में दिखे। तब नीतीश और तेजस्वी बैठ गए।

पटनाः बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कहा कि नीतीश कुमार से 2024 लोकसभा चुनावों में विपक्ष को एकजुट करने के मुद्दे पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की जीत और भाजपा को देश से विदा करने के लिए विपक्ष को एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा। केसीआर ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एक साथ लाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि भाजपा सरकार से देश का हर आदमी परेशान है। लोगों के ऊपर सरकार अलग अलग टैक्स के नाम पर अत्याचार कर रही है। विकास के नाम पर सरकार केवल छलावा कर रही है। केसीआर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के किसी भी क्षेत्र का विकास भाजपा सरकार में नहीं हुआ है। डॉलर के मुकाबले में रुपया लगातार गिरा है। देश की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल देर शाम अपहरण के एक मामले में आरोपी मंत्री कार्तिक कुमार का विभाग बदल दिया। सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री कार्तिक कुमार के विभाग की अदलाबदली कर उन्हें गन्ना विभाग की जिम्मेदारी दी। जबकि उनके जगह पर गन्ना मंत्री शमीम अहमद नए विधि मंत्री होंगे। विभाग बदले जाने से पहले मंत्री कार्तिक कुमार कानून मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे।

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद सभी मंत्रियों ने शपथ लेकर अपने विभाग का कामकाज संभाल लिया है। लेकिन शपथ लेने के बाद से ही नीतीश सरकार के मंत्री विवादों में आ गए। यही वजह है कि बीजेपी नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल कानून मंत्री कार्तिक सिंह पर हमलावार है। कार्तिक सिंह किडनैपिंग के मामले में अभियुक्त हैं उन पर वारंट भी निकला हुआ है।

बिहार के कानून मंत्री कार्तिक सिंह के खिलाफ अपहरण के एक मामले में राजद एमएलसी सिंह के खिलाफ वारंट जारी हुआ था। उन्हें 16 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर करना था, लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचे। हालांकि, उन्होंने उसी दिन कानून मंत्री की शपथ ली।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख