ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

पटना: बिहार सरकार एक चिकित्सक को दो दिन पहले निलंबित करने के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के आदेश को लेकर रविवार को चिकित्सा समुदाय के साथ टकराव मोल लेती प्रतीत हुई। तेजस्वी के पास चिकित्सा विभाग का भी प्रभार है। उन्होंने डेंगू के प्रसार से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार रात कई सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। वह नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एनएमसीएच) में स्थिति को देखकर अप्रसन्न हो गये और इसके अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह को निलंबित कर दिया, जिन्होंने कार्रवाई को अनुचित बताया। एनएमसीएच शहर का दूसरा सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान है।

आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहजानंद प्रसाद सिंह ने मीडिया से कहा, निलंबन बगैर सोच विचार के लिया गया फैसला है जिसे सरकार को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा, मैंने निलंबन को लेकर एसोसिएशन की नाराजगी से अवगत कराते हुए कल ईमेल भेजे थे। पीड़ित पक्ष के अदालत का रुख करने पर हम इस मामले में पूरा सहयोग करेंगे, हालांकि हमने चिकित्सकों को हड़ताल पर जाने से दूर रहने को कहा है क्योंकि इससे मरीज प्रभावित होंगे।

पटना: बिहार में जदयू ने भाजपा से नाता तोड़कर जब से राजद के साथ हाथ मिलाया है। तब से जदयू लगातार भाजपा और पीएम मोदी पर निशाने साध रही है। जदयू राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी हाल ही में पीएम मोदी के खिलाफ हमला बोला था। ललन सिंह के 'बहरूपिये' वाले बयान के समर्थन में अब बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव भी उतर आए हैं। जब एक रिपोर्टर ने तेजस्‍वी यादव से पूछा की जदयू पीएम मोदी पर सीधे हमले कर रही है, इस पर उन्होंने कहा कि 'क्या घुमाकर हमला किया जाए। उन्होंने जो बोला है उसमें गलत क्या है। उन्होंने सही बोला है।' माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटे विपक्ष के हमले आने वाले समय के साथ और तेज हो सकते हैं।

ललन सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि बहुरूपिया क्या होता है? वह जो 12 दिन में 12 रूप दिखाता है। यह पूरी पार्टी (बीजेपी) वही है। ललन सिंह के इस बयान को लेकर जब तेजस्‍वी यादव से सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने इसका समर्थन किया।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्टीमर शनिवार को गंगा नदी में जेपी सेतु से टकरा गया। हालांकि बताया जा रहा है कि सीएम को इस दौरान कोई चोट नहीं आयी, वो सकुशल हैं। गंगा का जलस्तर इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है, इस वजह से स्टीमर के पुल के पाये से आंशिक टक्कर होने की बात कही जा रही है। बाद में मुख्यमंत्री को दूसरे स्टीमर से नदी के किनारे लाया गया।

दरअसल सीएम नीतीश कुमार छठ घाटों का निरीक्षण करने पटना में गंगा नदी में स्टीमर से गए थे। इसी दौरान जेपी सेतु को पार करने के दौरान नदी का जलस्तर ज्यादा होने और बहाव तेज होने की वजह से उनका स्टीमर आंशिक रूप से पुल के पाये से टकरा गया। हालांकि इस दौरान सीएम बाल-बाल बच गए।

दरअसल, छठ त्यौहार के पहले गंगा नदी में बाढ़ आ जाने की वजह से घाटों पर छठ पूजा करना मुश्किल है। ऐसे में प्रशासन छठ पूजा के लिए विकल्प की तलाश कर रहा है। इसी के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार छठ घाटों का निरीक्षण करने के लिए निकले थे।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने शुक्रवार को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, समस्तीपुर के उद्घाटन के मौके पर कहा कि आज कल जो लोग है क्या वो किसी की सुनते हैं? किसी से बात करते हैं? या किसी राज्य का विकास करते हैं? इनके पहले जो लोग थे वो लोग कितना काम करते थे। आप को हमने बता दिया। अटल जी, आडवाणी जी, जोशी जी ये सब काम करते थे। इनके असली नेता वही लोग थे। यही नेता बीजेपी को बनाने वाले थे। हम तो अलग हो गए और आप जान लीजिए कि अब जीवन भर हम उनके साथ नहीं जाएंगे। हम जितने समाजवादी हैं वो सब एक साथ रहेंगे और देश के उत्थान के लिए काम करेंगे।

इस दौरान उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू यादव को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने अपने भाषण के दौरान लालू यादव पर लगे आरोपों को गलत बताते हुए उन्हें क्लीन चिट भी दी। उन्होंने कहा कि जब हम बीजेपी के साथ थे तो लालू यादव पर केस नहीं हो रहे थे। मैं जब-जब आरजेडी के साथ आया हूं, उन पर केस किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख