ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू यादव का ऑपरेशन किया गया। राजद सुप्रीमो का पूरा परिवार ऑपरेशन थिएटर के बाहर ऑपरेशन की सफलता और उनकी सलामती के लिए दुआएं मांग रहा था। बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर ऑपरेशन के सफल होने की जानकारी दी।

इसके पहले लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने छोटी बहन रोहिणी आचार्य की सफलतापूर्वक सर्जरी की जानकारी दी थी। मीसा भारती ने ट्वीट कर बताया था कि छोटी बहन रोहिणी का डोनर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ है और अभी आईसीयू में हैं और अभी पापा का ऑपरेशन चल रहा है।

ऑपरेशन थियेटर के बाहर बिहार की पूर्व सीएम और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, बेटे तेजस्वी यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। सभी बेसब्री से ऑपरेशन के कामयाब होने का इंतजार कर रहे थे।

पटना: 'बुलडोजर से मकानों को तोड़ना तमाशा बन गया है।' पटना हाईकोर्ट ने हाल के एक मामले में बिहार पुलिस को आड़े हाथ लेते हए यह टिप्‍पणी की है। जस्टिस संदीप कुमार ने कहा कि क्या यहां भी बुलडोजर चलने लगा? आप किसका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं राज्य का या किसी निजी व्यक्ति का। तमाशा बना दिया कि किसी का भी घर बुलडोजर से तोड़ देंगे।

न्यायाधीश ने यह भी कहा कि अगर घर को गलत तरीके से तोड़ा गया है तो वह इस बात को सुनिश्चित करेगा कि इसमें शामिल प्रत्येक अधिकारी की जेब से याचिकाकर्ता को 5 लाख रुपये का भुगतान किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि 5-5 लाख रुपये दिलवाएंगे हम, घर तुड़वाने का, पर्सनल पॉकेट से। अब पुलिस और सीओ मिलकर घूस लेकर घर तुड़वा रहे हैं, ये सब बंद होना चाहिए। जज ने इस मामले में अगली सुनवाई के दौरान सीनियर पुलिस अधिकारी को भी पेश होने के लिए कहा है।

द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इस मामले की सुनवाई 24 नवंबर को हुई थी, लेकिन कार्यवाही का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किया गया।

पटना: महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष आदित्य ठाकरे ने आज बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पटना में उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों से कहा कि ''तेजस्वी से हमारी पहले से बातचीत होती रहती थी, मुलाकात नहीं हो पाई थी। बातें तो होती रहीं, सोचा मुलाकात भी हो जाए। पहले से संबंध अच्छे हैं और मुझे यकीन है कि यह दोस्ती आगे चलती रहेगी।''

आदित्य ठाकरे ने कहा कि, ''देश में जो भी युवक देश के लिए काम करना चाहते हैं, लोकतंत्र के लिए काम करना चाहते हैं, वे आपस में बातचीत करते रहें तो देश में कुछ अच्छा हो। राजनीति की जो बात है, चुनाव की बात है, यह हमने यहां नहीं की। ये बातें तो राजनीतिक पक्ष करते रहते हैं। आज लेकिन सबसे अहम बात यही थी कि मुलाकात करना जरूरी था। पहले से संबंध (तेजस्वी से) अच्छे हैं और मुझे यकीन है कि यह दोस्ती आगे चलती रहेगी।''

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के लालगंज अततुल्लाहपुर स्थित एक मिडिल स्कूल में मिड-डे-मील में कीड़े निकलने का मामला सामने आया है। जब छात्रों ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की तो उन्होंने कहा कि चुपचाप खा लो, कीड़ों में विटामिन होता है। वहीं जब मासूम बच्चो ने कीड़े वाले इस खाने में ना नुकर की तो गुरूजी ने छात्रों की पिटाई कर दी। ये खबर जब अभिवावको तक पहुंची तो स्कूल में जमकर हंगामा हुआ।

इस मामले में आरोप है कि स्कूल में छात्रों को मिड डे मिल में घटिया खाना खाने को दिया जा रहा था। छात्रों ने जब स्कूल के प्रिंसिपल को चावल के बीच कीड़ा दिखाया तो प्रिंसिपल ने छात्रा को मिड डे मिल वाला नया ज्ञान देकर छात्रों को चुपचाप खाना ख़त्म करने को कहा। लेकिन ये बात तब बढ़ गई जब कुछ छात्रों ने कीड़े वाला खाना खाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद एक टीचर ने छात्रों की पिटाई कर दी।

अधिकारियों की टीम स्कूल पहुंची और मामले की पड़ताल की। लालगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परशुराम सिंह स्कूल पहुंचे और छात्रों से बात करते और छात्रा के टूटे हाथ की मेडिकल रिपोर्ट की जांच की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख