ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पटना: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब बिहार में होने जा रहे उपचुनाव में महागठबंधन के दल अलग-अलग रास्ते ढूंढ़ने की कोशिश करने में जुटे हैं। इस बीच, हालांकि राजद ने अपने तेवर नरम कर लिए हैं। महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने बिहार में अकेले उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है, वहीं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने भी एक-एक सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से सीधे लड़ाई लड़ने की घोषणा कर दी। राजद ने चार सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा करते हुए प्रत्याशियों के नाम भी घोषित कर दिए हैं।

कांग्रेस ने भी सभी पांच सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की बात करते हुए लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद को बड़ा झटका दिया है। बिहार कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए उपचुनाव में पांच सीटों पर अकेले किस्मत आजमाने का फैसला किया है। पार्टी के प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि पार्टी ने पांचों सीटों पर पैनल तैयार किया है। पैनल से तैयार पांचों नाम कांग्रेस आलाकमान को भेजा गया है और अब आगे का स्वरूप आलाकमान ही तय करेगा।

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका गृहकांड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। बालिका गृहकांड के किंगपिन ब्रजेश ठाकुर के होटल समेत 12 अचल संपत्तियों को जब्त किया है। साथ ही उक्त भवनों पर राजसात करने का पर्चा भी चिपकाया है। ईडी की छह सदस्यीय टीम ने उक्त कार्रवाई की। इस दौरान मुशहरी सीओ नागेंद्र कुमार भी मौजूद थे। पूरी कार्रवाई करीब चार घंटे चली।

दोपहर दो बजे प्रर्वतन निदेशालय की टीम मुशहरी प्रखंड कार्यालय पहुंची। वहां से मुशहरी सीओ के साथ शहर के नगर थाना के साहू रोड स्थित बालिका गृह भवन परिसर पहुंची। उसके मेनगेट पर तीन अलग-अलग अचल संपत्ति को राजसात किया। साथ ही इस संबंध में पर्चा भी चिपकाया। इसके बाद टीम ने साहू रोड स्थित आरएन पैलेस होटल को राजसात किया। राजसात के मामले पर ब्रजेश ठाकुर परिजनों से बयान के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उनके मौजूद नहीं होने से उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को बाढ़ प्रभावित बछवाड़ा ब्लॉक के चमथा दियारा इलाके का दौरा कर रहे थे। इस दौरान अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) के खिलाफ भेदभाव की शिकायतें मिलने पर उन्होंने एसडीओ को बीच सड़क पर ही जमकर फटकार लगाई। लोगों की समस्याएं सुनते वक्त उन्हें स्थानीय प्रशासन को लेकर कई शिकायतें मिलीं। इसके बाद केंद्रीय मंत्री तेघड़ा ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे। यहां एसडीएओ डॉ. निशांत और डीएसपी आशीष रंजन भी पहुंचे।

लेकिन, गिरिराज को देखकर भी एसडीओ अपनी गाड़ी से नहीं उतरे। इस पर गिरिराज बिफर गए और एसडीओ को खरी-खरी सुनाने लगे। इसके बाद भी जब एसडीओ गाड़ी से नहीं उतरे और गाड़ी में बैठे-बैठे ही बात करनी चाही तो गिरिराज सिंह आपे से बाहर हो गए। केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि मैं किसी भी स्थिति में वह बर्दाश्त नहीं करूंगा जो आपके बारे में क्षेत्र की जनता ने बताया है। गिरिराज ने एसडीओ से कहा, आप एक सरकारी मुलाजिम हैं और आपकी नजर में पूरी जनता समान होनी चाहिए।

पटना: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्टिकल 370 को कैंसर बताया। बिहार की राजधानी पटना में आर्टिकल 370 पर संबोधन के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 ऐसा कैंसर था जिसने कश्मीर का बहुत खून बहाया है। राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया है कि अगर उसे बात करनी है तो आतंकवाद खत्म करे। राजनाथ सिंह ने कहा कि अब पाकिस्तान से बात होगी भी तो कश्मीर पर नही, बल्कि पीओके पर बात होगी। उन्होंने चेताया कि पाकिस्तान 1965 और 1971 की गलती न दोहराए वरना खंड-खंड हो जाएगा।

राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर की तीन चौथाई जनता अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किये जाने के पक्ष में थी। उन्होंने कहा कि देखते हैं कि पाकिस्तान कितने आतंकवादी भेज सकता है, कोई लौट कर नहीं जा सकेगा। पटना में भाजपा की 'जन जागरण सभा में राजनाथ ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आशा करते हैं कि पाकिस्तान 1965 और 1971 की गलतियां नहीं दोहराएगा, उनके साथ बातचीत सिर्फ पीओके पर होगी। अनुच्छेद 370 पर भाजपा ने अपना रुख कभी नरम नहीं किया, उसको निरस्त किया जाना साबित करता है कि पार्टी ईमानदार और विश्वसनीय है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख