बक्सर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस को देश विरोधी करार दिया है। नड्डा ने मंगलवार को कहा कि जब भारत में एक चुनाव (बिहार विधानसभा चुनाव) होने वाला है ऐसे समय में कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हैं। नड्डा ने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी के पास अपनी पूर्व की सरकारों की उपलब्धियों के बारे में बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा है, वह पाकिस्तान को प्रोत्साहित करने में लगी हुई है।
नड्डा ने कांग्रेस, राजद और भाकपा-माले के गठबंधन को अपवित्र और अस्वाभाविक करार देते हुए कहा कि ये समाज को तोड़ने वाले और समाज में अशांति फैलाने वाले हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी पर राष्ट्रविरोधी बातें और अलगाववादियों की भाषा बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब भी भारत में चुनाव होता है, कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की तारीफ करने में लग जाते हैं।
बिहार के बक्सर और आरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, 'माले, कांग्रेस और राजद का गठबंधन साधारण नहीं है। ये अपवित्र और अस्वाभाविक गठबंधन है। ये तीनों समाज के प्रेमी नहीं बल्कि समाज को तोड़ने वाले और समाज में अशांति फैलाने वाले हैं।' उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को नकार चुकी है तथा इनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है, ऐसे में ये देश के खिलाफ बोलते हैं ।
भाकपा-माले पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो विभाजनकारी और देश के खिलाफ काम करने वाली ताकतों के साथ खड़े रहते हैं। उन्होंने जनता से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को जनादेश देने की अपील करते हुए कहा, 'हमें ऐसे अपवित्र गठबंधन से छुट्टी पानी है।'
बिहार में अब लूट राज नहीं मोदी का 'एलईडी राज' चलेगा: नड्डा
राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि आजकल यहां राजद के पोस्टर में केवल तेजस्वी दिखाई दे रहे हैं, उसमें लालू प्रसाद नहीं दिख रहे। उन्होंने कहा, 'अब पोस्टर में से ही उनके बेटे ने उन्हें गायब कर दिया। इसलिए गायब किया क्योंकि बिहार की जनता जागरूक हो चुकी है और जानती है कि अब लूट राज या लालटेन राज नहीं चलेगा। अब मोदी का एलईडी राज चलेगा।'
नड्डा ने कहा कि जो लोग बेरोजगारी की बात कर रहे हैं, उन्हें मालूम नहीं है कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज के माध्यम से बिहार की तस्वीर बदलने वाली है। उन्होंने कहा कि अब आप नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि लोगों को नौकरी देने वाले बनोगे। गौरतलब है कि राजद नेता तेजस्वी कह चुके हैं कि उनकी सरकार बनी तो पहली कैबिनेट बैठक में युवाओं को 10 लाख रोजगार देने के निर्णय पर मुहर लगेगी।
'अलगाववादियों की भाषा बोल रही है कांग्रेस'
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सहित कांग्रेस के नेता अलगाववादियों और पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं और जनता इसका जवाब देगी। बक्सर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी की हरकतों को मैं देख भी रहा हूं और अचरज भी कर रहा हूं। देशद्रोही हरकतें इनका स्वभाव बन गई हैं। चुनाव बिहार में है और ये लोग गुणगान कर रहे हैं पाकिस्तान का।'
नड्डा ने दावा किया कि कांग्रेस के नेता पाकिस्तान को शाबाशी दे रहे हैं, गुणगान कर रहे हैं और इसमें सबसे आगे राहुल गांधी हैं। उन्होंने कहा, 'देशद्रोही हरकतें कांग्रेस का स्वभाव बन गई हैं। राहुल गांधी कोविड को लेकर पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हैं। अभी पी चिदंबरम ने कहा है कि अगर कांग्रेस सरकार आएगी तो वो अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे।'
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सारी दुनिया कोविड-19 से मुकाबला करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रही है जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव भी शामिल है। उन्होंने कहा कि लेकिन राहुल गांधी कोरोना के संबंध में पाकिस्तान की बात कर रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि उसने देशद्रोही काम का जिम्मा ले लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है और कामकाज के बारे में बताने को कुछ नहीं है, ऐसे में उसके नेता देश के खिलाफ जो बोल सकते हैं, बोलते रहते हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ये लोग अलगाववादियों की भाषा बोल रहे हैं, पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।
नड्डा ने कहा कि पाकिस्तान अनुच्छेद 370, कश्मीर के मुद्दे को उठाने के लिए राहुल गांधी के बयानों का उल्लेख करता है। उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान के मंच पर जाकर भारत को गाली दी और पाकिस्तान की तारीफ की। नड्डा ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा, ‘ये है राष्ट्रभक्त कांग्रेस पार्टी।’ उन्होंने कहा कि जनता सब समझती है और वह आपको (कांग्रेस) विपक्ष के लायक भी नहीं छोड़ेगी।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल में अपने ट्वीट में अर्थव्यवस्था और कोरोना को लेकर कुछ आंकड़े साझा किये थे और इसमें भारत की स्थिति चिंताजनक दर्शायी गई थी तथा भारत को इस मामले में बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी पीछे बताया गया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आजकल चीन और पाकिस्तान की सीमा पर हमारी फौज मुंहतोड़ जवाब दे रही है और ये क्या कारण है कि चीन में खलबली है और पाकिस्तान त्रस्त है।