ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में गठजोड़ के लिये उनकी पार्टी के दरवाजे खुले हैं और समान विचारों वाले दलों के साथ आने में सीटों का बंटवारा गतिरोध नहीं बनेगा। उनका यह बयान राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस-बसपा के बीच हो रही बातचीत के समय आया है। मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये कांग्रेस की प्रचार समिति के प्रभारी सिंधिया ने इस बात पर भी जोर दिया कि लंबे समय बाद राज्य में शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ सभी दलों के नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं।

एक साक्षात्कार में गुना से सांसद ने कहा कि समान विचार वाले दलों को साथ मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि समान विचार वाले दल मूल्यों और दृष्टि के मौलिक सिद्धांतों पर आधारित होने चाहिए, जो स्वतंत्र, धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील भारत के लिये हों। यह सुनिश्चित करें कि देश को तमाम राष्ट्रों के बीच उसकी सही जगह दिलाने के लिये हर नागरिक को मुख्यधारा में लाया जाए।

मंदसौर: मंदसौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली से पहले प्रशासन पर एक बार फिर बड़ा आरोप लगा। मृतक के परिजन मीडिया से रूबरू हुए। परिजनों का आरोप है, कि सरकार ने उन्हें रैली में आने से रोका, कुछ ने ये भी कहा कि उन पर खुफिया विभाग नजर रख रहा था। सत्रह साल के अभिषेक पाटीदार को छह जून 2017 को गोली मारी गई थी। उनके पिता दिनेश पाटीदार ने कहा कि "मैं बूढ़ा एक रैली में था। मेरे बेटे संदीप ने रात 11 बजे फोन किया और पूछा कि मैं कहा हूं, उसने कहा आप मंच के बगल में आ जाओ। फिर उसने बताया कि एसडीएम साहब ने उससे पूछा रैली में कौन जा रहा है? जब उसने बताया कि मेरे मां-पिताजी तब एसडीएम साहब ने उससे कहा कि हमें कहें कि आप रैली में मत जाओ।''

वहीं चिल्लौद पिपलिया के 45 साल के कन्हैयालाल पाटीदार के भाई जगदीश पाटीदार ने कहा ''हम पर सीआईडी नजर रख रही थी, गाड़ी भी देख रहे थे, कौन आ रहा है।'' मृतकों के परिजन दोषियों के लिए सज़ा भी मांग रहे हैं। ये बात उन्होंने राहुल गांधी के सामने भी दुहराई। अभिषेक की मां अलका पाटीदार ने कहा ''मैं चाहती हूं कि दोषियों पर 302 का मामला चले।'' वहीं कन्हैयालाल की बेटी पूजा पाटीदार ने भी कहा अब उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए।

इंदौर: मंदसौर गोलीकांड की बरसी पर आज कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी यहां जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। खबरों के मुताबिक राहुल गांधी की रैली को रोकने के लिए भाजपा सरकार पूरी कोशिश कर रही है। वहीं कुछ जगहों पर किसानों ने राहुल गांधी वापस जाओ के लगाए नारे लगाते हुए कहा कि किसानों की लाशों पर राजनीति करना बंद करें राहुल गांधी।

इसी बीच प्रदेश के कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार मंदसौर गोलीकांड के मृतकों के परिजनों से राहुल गांधी को मिलने से रोकने का प्रयास कर रही है। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शिवराज सरकार का दमनचक्र का खेल जारी। मंदसौर गोलीकांड के मृतकों के परिजनों से पिछले वर्ष भी राहुल गांधी से मिलने से रोकने वाली सरकार के इशारे पर इस वर्ष भी मिलने से रोकने का प्रयास। परिजनों को धमकाया जा रहा है। आख़िर पीड़ितों को कितना दबायेगी सरकार...?

भोपाल: मध्यप्रदेश के मंदसौर में छह जून को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों की सभा को संबोधित करेंगे, सभा में उन परिवारों को भी बुलाया है जिनके परिजनों की पुलिस फ़ायरिंग में मौत हुई थी। सारे परिवार आने के लिए राज़ी भी हो गए हैं। राहुल गांधी बुधवार को दोपहर एक से तीन बजे तक श्रद्धांजलि सभा में भाग लेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात करेंगे। हालांकि कांग्रेस इसे आधिकारिक तौर पर श्रद्धांजलि सभा नहीं बल्कि किसान समृद्धि का नाम दे रही है। पार्टी का दावा है कि रैली में दो लाख लोग जुटेंगे।

मंदसौर से लगभग 20 किलोमीटर दूर पिपलिया मंडी के रास्ते पोस्टरों से पटे हैं। कहीं नाम श्रद्धांजलि का तो कहीं समृद्धि सम्मेलन का। सभा में 6 जून 2017 को जिन किसानों की मौत हुई उनके परिजनों को शामिल होने का न्यौता भेजा गया है। कन्हैयालाल पाटीदार को भाई चौपाटी पर गोली लगी थी उनके भाई जगदीश पाटीदार ने बताया राहुल गांधी की तरफ से आज बुलावा आ गया। मीनाक्षीजी आ गईं। उन्होंने कहा आपको वीआईपी पास दिया जाएगा। स्टेज से अलग रखा है प्रोग्राम। कहा स्टेज से अलग वार्तालाप होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख