ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

इंदौर: मध्य प्रदेश में एक और पुलिस अधिकारी की कोरोना से लड़ाई के दौरान मौत हो गई है। 59 साल के थाना प्रभारी यशवंत पाल का इंदौर में निधन हो गया है। उनका इलाज इंदौर में चल रहा था। पाल उज्जैन जिले के नीलगंगा इलाके के थाना प्रभारी थे। 27 मार्च को उनके थाना क्षेत्र की अंबर कॉलोनी में संतोष वर्मा नामक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद वो खुद कंटेंटमेंट क्षेत्र के आसपास की व्यवस्था देख रहे थे। यहीं पर वो कोरोना के संक्रमण में आ गए और उनकी हालत बिगड़ती चली गई।

इंदौर के अरविंदो अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर विनोद भंडारी के अनुसार थाना प्रभारी यशवंत पाल का दुखद निधन मंगलवार सुबह 5:10 बजे हुआ। उन्हें आज से 10 दिन पहले गंभीर स्थिति में यहां लाया गया था। उस समय उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया था और उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ थी। उनका ऑक्सीजन रेशियो भी 60 प्रतिशत था। निरंतर इलाज के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं आया। उन्हें 48 घंटे  वेंटिलेटर पर रखा गया क्योंकि उनका एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रक्ट सिंड्रोम काफी सीवियर था। हर संभव प्रयास के बाद भी हम उन्हें बचा नहीं पाए।

नई दिल्ली: कोरोना के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है। इस कारण से लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है। लोग ट्वीट कर मदद की गुहार लगा रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के गुना के रहने वाले आशीष जैन ने अपनी बेटी के लिए एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद मांगी। उनकी बेटी राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई करती है और लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गई है। आशीष जैन ने कहा कि उनकी बेटी हॉस्टल में रहती है और बीमार है।

उन्होंने अपनी बेटी को घर वापस लाने के लिए मदद की गुहार लगाई। आशीष जैन के ट्वीट के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया हरकत में आए और उन्होंने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और अपने दोस्त सचिन पायलट को फोन लगाया। उन्होंने आशीष जैन की बेटी के लिए मदद मांगी। सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, 'प्रिय आशीष, आपसे चर्चा के अनुसार, मेरी राजस्थान के उप मुख्यमंत्री, सचिन पायलट से आपकी बिटिया, अंशिका की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई है। कृपया आप आश्वस्त रहें कि आपकी बेटी की उचित देखभाल की जाएगी और शीघ्र ही उसकी घर वापसी की कोशिश की जा रही है।'

भोपाल: कोरोना वायरस के इस संकट के दौर में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 53 साल की एक दृष्‍टिबाधित महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भोपाल के शाहपुरा इलाके में शुक्रवार को उसके घर में अकेले होने का फायदा उठाकर अज्ञात शख्स ने महिला का रेप किया। मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, महिला बैंक अधिकारी है और घटना के वक्त वह घर में अकेली थी। पीड़ित महिला का पति और परिवार कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से राजस्‍थान में फंसा हुआ है।

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 3 मई तक देश में लॉकडाउन है, जिसकी वजह से काफी लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, जब वह अपने घर में सो रही थी, तब एक आदमी उसके घर में आया है और उसके साथ बलात्कार किया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच भी राजनीति जारी है। एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा था। अब सीएम शिवराज ने सोमवार को उन्हें जवाब दिया है।   शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के खिलाफ लड़ाई को जीतना ही हमारी प्राथमिकता है, मंत्रिमंडल का विस्तार कुछ वक्त बाद पार्टी से विचार-विमर्श करके होगा।

वीडियो के जरिए जारी बयान में चौहान ने कहा कि 23 मार्च से लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ युद्ध में हम लगे हुए हैं। सतर्कता के साथ पार्टी ने फैसला किया है कि फिलहाल इस लड़ाई को जीतना है। मंत्रिमंडल का विस्तार फिर थोड़े दिनों के बाद करेंगे। अब 14 तारीख को लॉकडाउन समाप्त नहीं होगा, एक चरण समाप्त होगा। आगे जैसी परिस्थितियां बनेंगी, पार्टी के साथ विचार विमर्श करके फैसला लेंगे। मालूम हो कि चौहान अकेले ही अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख