ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भाजपा सांसदों और विधायकों के साथ ऑडियो ब्रिज में कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति सुधर रही थी, लेकिन तबलीग़ी जमात के लोगों ने इस संक्रमण को फैला दिया। राज्य में अब जो नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर जमात के ही लोग हैं। सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, पार्टी कार्यकर्ता सभी डटे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में हमारे कई अफसर, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं, लेकिन किसी का भी मनोबल टूटा नहीं है। मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के बढ़ने के संकेत दिए और कहा कि यह 14 अप्रैल के बाद भी बढ़ सकता है, लेकिन कुछ जरूरी रियायतों पर विचार हो रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों से बात करने वाले हैं, इसके बाद ही कुछ फैसला किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह चेतावनी भी दी कि इस महामारी के दौरान कोई भी व्यवस्था को तोड़ने का प्रयास या अन्य प्रकार की गड़बड़ियां पैदा करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख