ताज़ा खबरें
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

रतलाम: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण में सभी प्रदेशवासियों से अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि सबके सहयोग से प्रदेश इस वर्ष भी विकास की रफ्तार बनाए रखेगा। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को यहां नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने और परेड की सलामी लेने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सबके सहयोग से प्रदेश इस वर्ष भी विकास की रफ्तार को बनाये रखेगा। खुशहाली, समृद्घि और सुख-शान्ति का वातावरण बना रहेगा। उन्होने कहा कि रतलाम जिले को ‘हार्टीकल्चर हब’ बनाया जाएगा। रतलाम जिले में यदि बडी कृषि सिंचाई योजना नहीं बनी, तो प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत छोटी-छोटी योजना बनाकर कृषि भूमि को सिंचित बनाया जाएगा।

भोपाल: नगर निगम भोपाल (बीएमसी) के एक जोनल अधिकारी को आज (गुरूवार) अधिकारियों ने इसलिए निलंबित कर दिया, क्योंकि वह बीएमसी का राजस्व बढाने के लिए गत 18 जनवरी को आहूत बैठक में वह अश्लील फिल्म देखते हुए एक कैमरे में कैद हो गए थे। बीएमसी आयुक्त तेजस्वी नायक ने कहा, अनिल शर्मा को आज जांच दल की प्रारंभिक रिपोर्ट मिलने के बाद निलंबित कर दिया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि शर्मा दोषी पाए गए हैं। यह पूछने पर कि क्या जोनल अधिकारी शर्मा को कोई कारण बताओ नोटिस दिया गया है, उन्होंने कहा कि वह देखकर बता पाएंगे कि क्या शर्मा ने कोई जवाब दिया है अथवा नहीं। इस बीच जोनल अधिकारी शर्मा से उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए फोन पर कई प्रयास किए गए, लेकिन उनसे इसके लिए संपर्क नहीं हो सका।

होशंगाबाद: अदालत में सुनवाई के लिए तमिलनाडु के वेल्लोर से लखनऊ ले जाया जा रहा एक संदिग्ध आतंकवादी इटारसी रेलवे स्टेशन के समीप हथकड़ी सहित चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। होशंगाबाद के पुलिस अधीक्षक आशुतोष प्रताप सिंह ने बताया कि कल करीब आधी रात को सैयद अहमद अली (38 साल) राप्तीसागर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से कूद कर भाग गया। उन्होंने बताया कि अली को एक मामले में पेशी वारंट पर लखनऊ में रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के लिए तमिलनाडु के वेल्लोर से ले जाया जा रहा था। जैसे ही ट्रेन देश के बड़े रेलवे जंक्शनों में से एक, इटारसी स्टेशन में प्रवेश करने वाली थी, अली उसमें से कूद कर फरार हो गया। अली ने उत्तर प्रदेश में ताजमहल और एक दरगाह को कथित तौर पर उड़ाने की धमकी दी थी।

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से प्रारंभ होकर एक अप्रैल तक चलेगा। राज्यपाल द्वारा इस संबंध में आज (सोमवार) अधिसूचना जारी की गई। मप्र विधानसभा की आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस 39 दिवसीय बजट सत्र में सदन की कुल 23 बैठकें होंगी। सत्र का आरंभ राज्यपाल रामनरेश यादव के अभिभाषण से होगा। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इस दौरान आगामी वि}ाीय वर्ष 2016-2017 का बजट पेश किया जायेगा तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किये जायेंगे। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की चौदहवीं विधानसभा का यह दसवां सत्र होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख