ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

भोपाल: नगर निगम भोपाल (बीएमसी) के एक जोनल अधिकारी को आज (गुरूवार) अधिकारियों ने इसलिए निलंबित कर दिया, क्योंकि वह बीएमसी का राजस्व बढाने के लिए गत 18 जनवरी को आहूत बैठक में वह अश्लील फिल्म देखते हुए एक कैमरे में कैद हो गए थे। बीएमसी आयुक्त तेजस्वी नायक ने कहा, अनिल शर्मा को आज जांच दल की प्रारंभिक रिपोर्ट मिलने के बाद निलंबित कर दिया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि शर्मा दोषी पाए गए हैं। यह पूछने पर कि क्या जोनल अधिकारी शर्मा को कोई कारण बताओ नोटिस दिया गया है, उन्होंने कहा कि वह देखकर बता पाएंगे कि क्या शर्मा ने कोई जवाब दिया है अथवा नहीं। इस बीच जोनल अधिकारी शर्मा से उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए फोन पर कई प्रयास किए गए, लेकिन उनसे इसके लिए संपर्क नहीं हो सका।

बीएमसी के जनसंपर्क अधिकारी प्रेमशंकर शुक्ल ने कहा, जोन क्रमांक दस के जोनल अधिकारी शर्मा का यह कत्य उस समय सामने आया, जब कल एक टीवी समाचार चैनल ने उन्हें उक्त बैठक के दौरान अश्लील फिल्म देखते हुए दिखाया था। उन्होंने कहा कि बीएमसी का राजस्व बढाने के लिए गत 18 जनवरी को आयोजित इस बैठक में पार्षदों और अन्य अधिकारियों के साथ महापौर आलोक शर्मा और आयुक्त नायक भी उपस्थित थे। पीआरओ ने कहा कि टीवी चैनल पर जोनल अधिकारी का यह कत्य दिखाए जाने के मामले को आयुक्त नायक ने गंभीरता से लिया और इसकी जांच के लिए अतिरिक्त आयुक्त संजय कुमार एवं सिटी इंजीनियर ए के नंदा एवं पीआरओ को शामिल करते हुए एक जांच दल गठित किया। इस जांच दल को आयुक्त ने चौबीस घंटे के अंदर अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा कि नायक ने उनसे पहले ही कहा था कि यदि शर्मा दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। शुक्ल ने कहा कि मीडिया गैलरी से एक टीवी पत्रकार ने बैठक के दौरान जोनल अधिकारी शर्मा को यह फिल्म देखते अपने कैमरे में कैद कर लिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख